Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पिछले दिनों मणिपुर में हुए भूस्खलन हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें मणिपुर के नोनी में हुए हालिया भूस्खलन की हैं।
कई फेसबुक यूजर्स ने भी इस कोलाज को शेयर करते हुए इसे मणिपुर के नोनी में हुए भूस्खलन का बताया है।
ट्विटर पर भी इस तस्वीर को मणिपुर के नोनी में हुए भूस्खलन का बताकर जा रहा है।
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के नोनी जिले में बीते 29 जून को हुए भूस्खलन में अब तक 80 से अधिक लोगों के मौत हो गई है। दि प्रिंट की एक रिपोर्ट की मुताबिक, मणिपुर में आए इस भूस्खलन में असम के 11 निवासियों की मौत हो गई है, जबकि राज्य के कम से कम 10 अन्य लोग अब भी लापता हैं। भारतीय सेना द्वारा यहां व्यापक स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बतौर रिपोर्ट, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। समाचार पोर्टल Editorji की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और इसे राज्य की अब तक की सबसे दुखद घटना बताया।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कोलाज में मौजूद दोनों तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा।
इस तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें Zee News द्वारा 11 जुलाई, 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के तामेंगलोंग में भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई। इस रिपोर्ट में उसी तस्वीर को प्रकाशित किया गया है जो अभी वायरल है।
इसके अलावा, हमने ‘Manipur Tamenglong’ कीवर्ड को ट्विटर पर सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें मीडिया वेबसाइट ‘Guwahati plus’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 11 जुलाई 2018 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। ट्वीट के अनुसार, ‘मणिपुर के तामेंगलोंग में भूस्खलन से नौ लोगों की मौत।’
इस तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें Hindustan Times द्वारा 4 मई 2015 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, नागालैंड- म्यांमार सीमा के पास आतंकवादियों ने असम राइफल्स के 8 जवानों को मार गिराया। इस रिपोर्ट में एक तस्वीर संलग्न हैं। जिसका क्रेडिट समाचार एजेंसी Reuters (File Photo) को दिया गया है। यह वही तस्वीर है जिसे अभी मणिपुर भूस्खलन का बताकर शेयर किया जा रहा है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से फेसबुक पर खोजने के दौरान हमें Kuki Hills नामक फेसबुक पेज पर 4 मई, 2015 का एक पोस्ट प्राप्त हुआ। इस पोस्ट में भी वो तस्वीर मौजूद है, जिसे मणिपुर के हालिया भूस्खलन का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज जेबी पारदीवाला नहीं थे कांग्रेस विधायक
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कोलाज में मौजूद दोनों तस्वीरें मणिपुर के नोनी में हुए हालिया भूस्खलन की नहीं हैं। ये तस्वीरें अलग अलग घटना की हैं।
Our Sources
Report Published by Zee News on July 11, 2018
Tweet by Guwahati Plus on July 11, 2018
Report Published by Hindustan Times on May 4, 2015
Facebook Post by Kuki Hills on May 4, 2015
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 17, 2025
Komal Singh
July 10, 2024
Komal Singh
April 29, 2024