रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सीटों की अदला-बदली का...

Fact Check: मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सीटों की अदला-बदली का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

यूपीए कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सीटों की अदला-बदली कर उनका अपमान किया गया।

मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सीटों की अदला-बदली
Courtesy:Twitter@AshokBa22354992

Fact

दावे की सदस्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ की-फ्रेम बनाए। इसके बाद एक की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘इंडिया टीवी‘ के यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2011 में अपलोड किया गया वीडियो मिला। जिसमें दिखा गया है कि कैसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की कुर्सी की अदला बदला हो गई थी। दोनों नेता गलती से एक दूसरे की कुर्सी पर बैठ गए थे। बाद में SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के दखल के बाद उन्हें अपनी-अपनी कुर्सियों से उठना पड़ा था। जिसके बाद दोनों अपने अपने तय स्थान पर बैठ गए।

इसके अलावा NDTV समेत कई मीडिया संस्थानों ने इस मीटिंग को लेकर दिसंबर 2011 में खबर प्रकाशित की थी। रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उस वक्त कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने लोकपाल विधेयक के नए संस्करण पर चर्चा करने के लिए यूपीए के सभी सहयोगी दलों से मुलाकात की थी। 

कुल मिलाकर यह साफ है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट की अदला-बदली का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Result: False

Our Sources

Report Published at India TV Youtube Channel on December 2011


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular