Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यूपीए कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सीटों की अदला-बदली कर उनका अपमान किया गया।

दावे की सदस्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ की-फ्रेम बनाए। इसके बाद एक की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘इंडिया टीवी‘ के यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2011 में अपलोड किया गया वीडियो मिला। जिसमें दिखा गया है कि कैसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की कुर्सी की अदला बदला हो गई थी। दोनों नेता गलती से एक दूसरे की कुर्सी पर बैठ गए थे। बाद में SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के दखल के बाद उन्हें अपनी-अपनी कुर्सियों से उठना पड़ा था। जिसके बाद दोनों अपने अपने तय स्थान पर बैठ गए।
इसके अलावा NDTV समेत कई मीडिया संस्थानों ने इस मीटिंग को लेकर दिसंबर 2011 में खबर प्रकाशित की थी। रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उस वक्त कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने लोकपाल विधेयक के नए संस्करण पर चर्चा करने के लिए यूपीए के सभी सहयोगी दलों से मुलाकात की थी।
कुल मिलाकर यह साफ है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट की अदला-बदली का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published at India TV Youtube Channel on December 2011
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 7, 2025
Runjay Kumar
October 28, 2025
JP Tripathi
September 1, 2025