Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मनोज वाजपेयी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के समर्थन में ऐड बनाया है.
नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है.
कई राजद समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो इस दावे से शेयर किया गया कि मनोज वाजपेयी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के समर्थन में ऐड बनाया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में वे ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम का प्रचार कर रहे थे.
वायरल वीडियो 1 मिनट 16 सेकेंड का है, जिसमें मनोज वाजेपयी को अलग-अलग दृश्यों में लोग यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 14 नवंबर को बिहार में आरजेडी आएगी और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.
इस वीडियो को राजद समर्थक फेसबुक अकाउंट से असल मानकर शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा गया है, “नेताजी आ रहे हैं, 14 नवंबर“.

इसके अलावा यह वीडियो X पर भी इसी तरह से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा हुआ है, “जहां सारे बड़े बड़े Bollywood स्टार मोदी मोदी कर रहे हैं. वही बिहार के मनोज बाजपेई जी तेजस्वी यादव का प्रचार कर रहे हैं. मै तो बस ये पूछ रहा था कि मनोज बाजपेई जी को देशद्रोही कब से घोषित करना है”.

मनोज वाजपेयी द्वारा तेजस्वी यादव के समर्थन में ऐड बनाए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान, वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमने पाया कि पूरे वीडियो में दाईं ओर नीचे की तरफ “Spoof” लिखा हुआ है. स्पूफ का अर्थ होता है “किसी फिल्म, व्यक्ति या घटना का हास्यपूर्ण या व्यंग्यात्मक नकल”.

वीडियो के कुछ कीफ़्रेम्स की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें असल वीडियो प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब अकाउंट पर मिला, जिसे 1 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था. करीब 1 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में मनोज वाजपेयी प्राइम वीडियो पर मौजूद कई हिंदी फिल्मों और वेबसीरीज का प्रचार करते नजर आ रहे थे.

आप नीचे मौजूद तस्वीरों में वायरल वीडियो और असल वीडियो के बीच का अंतर देख सकते हैं. जैसे असल वीडियो में कोस्टर पर वेबसीरीज “फर्जी” लिखा होता है, जबकि वायरल वीडियो में एडिट कर उसपर “बिहार में तेजस्वी” लिख दिया गया है.

इसी तरह असल वीडियो में मनोज वाजपेयी प्लेन में बैठकर एयर होस्टेस को अपने मोबाइल पर प्राइम वीडियो खोलकर उसपर मौजूद फिल्मों और वेबसाइट के पोस्टर दिखाते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में उन जगहों पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और आरजेडी के वादे दिखाए गए हैं.

इतना ही नहीं, हमें इस संबंध में मनोज वाजपेयी के X अकाउंट से किया गया पोस्ट भी मिला. पोस्ट में मौजूद अंग्रेजी टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है “मैं सार्वजनिक रूप से यह कहना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध या उनके प्रति निष्ठा नहीं है. सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह वीडियो मेरे द्वारा किए गए PrimeVideoIN के एक ऐड का फर्जी और एडिटेड वर्जन है. मैं सभी लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं कि ऐसे भ्रामक कंटेंट को फैलाना बंद करें और इससे दूर रहें.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि मनोज वाजपेयी द्वारा तेजस्वी यादव के समर्थन में ऐड बनाए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो, प्राइम वीडियो के एक ऐड का एडिटेड वर्जन है. मनोज वाजपेयी ने भी वायरल वीडियो को फेक बताया है.
Our Sources
Video uploaded by Prime Video on 1st Nov 2023
X Post by Manoj Vajpayee on 16th Oct 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025