Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
“राफेल तोप में घोटाला हुआ- मैनपुरी में मायावती ये प्रधानमंत्री बनेंगी”
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये मैसेज खूब शेयर किया जा रहा है
blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”>
राफेल तोप में घोटाला हुआ है: मैनपुरी में मायावती का भाषण
ये प्रधानमंत्री बनेगी #AyegaToModiHi #GujaratElections2019 #VotingRound3
#Phase3
— i support प्रज्ञा सिंह ठाकुर साध्वी pargya singh (@pargyadidi) April 23, 2019
Verification
चुनावों में इस तरह के मैसेज कई बार वायरल किए जाते हैं और कई बार भाषण देते वक्त नेताओं के मुंह से अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं। Newschecker की टीम को जब ये मैसेज मिला तो हमने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। इस दौरान हमें कई पोस्ट मिले जिनमें यही बात दोहराई गई थी।
“मोदीजी की सरकार ने राफेल #तोप में घोटाला किया है.!” -(मैनपुरी में मायावती)
.
“हे जगत सुन्दरी! हे गजगामिनी! जिस #तोप में #घोटाला हुआ था उसका नाम #बोफोर्स था और वो राजीव गाँधी के समय खरीदा गया। जिस #राफेल का आप जिक्र कर रहे हैं, वो तोप नहीं, बिना दलाली का लड़ाकू विमान है #विमान.!”— Chowkidar Gunjesh Gautam Jha⏺ (@JhaGunjesh) April 25, 2019
राफेल तोप में घोटाला हुआ है: मैनपुरी में मायावती का भाषण
ये प्रधानमंत्री बनेगी #AyegaToModiHi #GujaratElections2019 #VotingRound3
#Phase3— i support प्रज्ञा सिंह ठाकुर साध्वी pargya singh (@pargyadidi) April 23, 2019
लेकिन किसी भी पोस्ट में किसी तरह का कोई वीडियो मौजूद नहीं था जिसमें मायावती ये कहती दिख रही हों। मैसेज में कहा जा रहा है कि मायावती ने ये बयान मैनपुरी में हुई रैली के दौरान दिया था। तो हमने मैनपुरी में हुई सपा-बसपा की सांझा रैली के वीडियो देखने शुरू किए। हमने मायावती का मैनपुरी में दिया पूरा भाषण सुना, इस पूरे भाषण में उन्होंने कहीं भी राफेल तोप नहीं बोला था। नीचे आप उनका पूरा भाषण सुन सकते हैं:
हमने मायावती की रामपुर रैली का भी भाषण सुना जिसमें उन्होंने राफेल का जिक्र किया था लेकिन इस भाषण में भी उन्होंने राफेल तोप कहीं नहीं बोला।
इस दौरान हमें मायावती का एक ट्वीट भी मिला, इस ट्वीट में भी राफेल तोप नहीं लिखा गया था।
Rafale fighter could have prove useful in fight against Pak, claims PM Modi in his rallies. Even then not a single Rafale inducted into IAF fleet during his govt. Better explain people why this kind of lapse & neglect even by the BJP on the issue of country’s safety & security?
— Mayawati (@Mayawati) March 4, 2019
Result: False
Komal Singh
March 12, 2025
Runjay Kumar
March 12, 2025
Raushan Thakur
March 12, 2025