चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान ने भारत से मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान टीम से तालियां बजवाई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो चैम्पियंस ट्रॉफी का नहीं, बल्कि साल 2024 में पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की टीम को मिली हार के बाद का है.
बीते 23 फरवरी को दुबई में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच में भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान पर जीत हासिल की. पाकिस्तान ने 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाये, जबकि भारत ने 42.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर 244 रन बनाते हुए जीत हासिल की. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतक बनाया.
वायरल वीडियो 23 सेकेंड का है. इस वीडियो में मोहम्मद रिजवान यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “गाइज दुख सबको है, हमें पता है. अभी हम क्लैप (तालियां) करेंगे अपने लिए. मगर वो क्लैपिंग ऐसे हो कि हम चैम्पियन हैं. सबको पता लगे कि हम चैम्पियन हैं”. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “भारत से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम से तालियां बजवा रहा है. रिजवान कह रहा है कि अपने लिए ऐसे तालियां बजाओ, जैसे हम चैंपियन हैं. 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा ही किया था, जिसका असर पाकिस्तान तक दिखाई दे रहा है.”

Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो हमें मोहम्मद रिजवान की जर्सी पर अंग्रेज़ी में सुल्तांस लिखा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे दृश्यों और सुल्तांस कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया, तो हमें लेटेस्टली की वेबसाइट पर 22 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों मुल्तान सुल्तांस की टीम को मिली हार के बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने साथियों का हौसला बढ़ाया था. इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों और स्टाफ को प्रेरणादायी भाषण भी दिया था.
रिपोर्ट में हमें मुल्तान सुल्तांस टीम के X अकाउंट से 21 मार्च 2024 को ट्वीट किया गया वीडियो भी मिला, जो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. वीडियो के साथ अंग्रेजी और हिंदी कैप्शन में लिखा गया था, “सर नीचे नहीं रखना. साथ मिलकर, हम और मजबूती से वापस आएंगे. हम एक टीम नहीं हैं, हम एक परिवार हैं”.

करीब 2 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोगों को मैच के बेस्ट मोमेंट और आगे की रणनीति को सही से प्लान करने के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा, हमें यह वीडियो मुल्तान सुल्तांस टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 21 मार्च 2024 को X पोस्ट वाले कैप्शन के साथ ही अपलोड किया गया मिला.

जांच में हमने यह भी पाया कि कराची के नेशनल स्टेडियम में 18 मार्च 2024 को पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का फाइनल खेला गया था. इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 2 विकेट से मुल्तान सुल्तांस के ऊपर जीत हासिल की थी. इस मैच में मोहम्मद रिजवान ही मुल्तान सुल्तांस के कप्तान थे.

इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के उस वीडियो से जोड़कर कटाक्ष के तौर भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें सुप्रिया श्रीनेत ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी द्वारा 99 सीटें जीते जाने के बाद जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर किया था. हालांकि, वह वीडियो बीते दिनों घोषित हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से भी जोड़कर वायरल हुआ था. उस समय हमने इस दावे पर फैक्ट चेक किया था, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में मुल्तान सुल्तांस को मिली हार के बाद का है.
Our Sources
Article Published by Latestly on 22nd March 2024
Video Posted by Multan Sultans X account on 21st March 2024
Video Posted by Multan Sultans IG account on 21st March 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z