Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ गाना बजाया गया.

Fact
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ गाना बजाए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा बांग्ला भाषा में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार, यही वीडियो Dj Vishal Jodhpur नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 16 मार्च, 2023 को जोधपुर स्थित बरकतुल्ला खान स्टेडियम में आयोजित Legends League Cricket का बताकर प्रकाशित किया गया है. गौरतलब है कि वीडियो में कोई धार्मिक नहीं बल्कि फ़िल्मी गाना चल रहा है.
Dj Vishal Jodhpur चैनल द्वारा ‘Barkatulla Khan Stadium’ (Barkatullah Khan Stadium) कीवर्ड्स के साथ प्रकाशित वीडियोज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि इसमें जोधपुर स्थित बरकतुल्ला खान स्टेडियम में परफॉरमेंस की कई क्लिप्स मौजूद हैं.

बता दें कि यही वीडियो हमें Dj Vishal के इंस्टाग्राम पेज पर भी प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि इस वीडियो में भी कोई धार्मिक गाना नहीं बजाया जा रहा है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ गाना बजाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल वीडियो में कोई धार्मिक गीत नहीं बल्कि फिल्मी गाना बजाया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
YouTube videos published by Dj Vishal Jodhpur
Instagram video published by Dj Vishal
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in