Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक शख्स की विचलित कर देने वाली फोटो काफी वायरल है. फोटो में व्यक्ति का होंठ कटा हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ दावा है कि यूपी के मेरठ में जबरन किस और रेप की कोशिश कर रहे मोहम्मद इसरार नाम के व्यक्ति का पीड़ित महिला ने होठ काट दिया.

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मेरठ ब्रेकिंग……….* रेप अटेम्प्ट करने पर दरिंदे को सबक महिला ने आरोपी का होठ काट लिया महिला को दबोचकर किस किया था खेत में घास काट रही महिला पर अटैक पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद इसरार है.” इस कैप्शन के साथ ये फोटो फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे दावे को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस मामले को लेकर कई खबरें मिलीं. ये मेरठ की 4 फरवरी की घटना है. मामले पर दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, दरौला थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव में एक महिला अपने खेत में काम कर रही थी. तभी मोहित सैनी नाम के एक युवक ने अचानक से आकर उसे दबोच लिया और जोर-जबरदस्ती करने लगा. युवक महिला को धसीटने लगा, उसके कपड़े फाड़ने लगा.

यह भी पढ़ें…छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई का तीन साल पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
जब युवक ने जबरन किस करने की कोशिश की तो खुद को बचाने के लिए महिला ने युवक के होंठों को अपने दांतों से जोर से काट लिया. युवक का होंठ कटकर अलग हो गया और वह दर्द से तड़पने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और आरोपी को पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि आरोपी का नाम मोहित सैनी बताया गया है, न कि मोहम्मद इसरार.
अमर उजाला की खबर में भी आरोपी का नाम मोहित सैनी लिखा है. पुष्टि करने के लिए हमनें मेरठ के दरौला थाना में संपर्क किया. एसएचओ संजय कुमार शर्मा ने हमें बताया कि ये दावा गलत है कि आरोपी का नाम मोहम्मद इसरार है. एसएचओ के मुताबिक, उसका नाम मोहित सैनी है. दरौला सर्किल ऑफिसर अभिषेक पटेल ने भी हमें इस बात कि पुष्टि की कि आरोपी का नाम मोहम्मद इसरार नहीं है.
इस तरह ये साबित हो जाता है कि फोटो के साथ किया गया दावा पूरी तरह सही नहीं है. ऐसा एक मामला मेरठ में वाकई आया है, लेकिन इसमें आरोपी का नाम मोहित सैनी है, मोहम्मद इसरार नहीं.
Our Sources
Reports of Dainik Bhaskar & Amarujala
Quote from Meerut Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025