Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के समर्थन हेतु 9090902024 जारी किया गया है।
Fact
यह नंबर भाजपा द्वारा जारी किए गए एक अभियान का हिस्सा है। इसका समान नागरिक संहिता से कोई लेना देना नहीं है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स समान आचार संहिता (यूसीसी) के समर्थन में बताकर लोगों से 9090902024 पर मिस्ड कॉल देने का आग्रह कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह सन्देश इस तरह से वायरल है, “#UCC का समर्थन करने के लिए 9090902024 नंबर को डायल करें, जैसे ही रिंग जाएगा फोन स्वयं कट जाएगा और #आपका वोट हो जाएगा”
यह दावा फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखे जा सकते हैं।



सामान नागरिक संहिता को लेकर वायरल हुए इस दावे की जांच के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ईटीवी भारत द्वारा 10 जून को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी ने अपने 9 साल पूरे होने पर एक नंबर जारी कर ‘जनसंपर्क से जन समर्थन’ अभियान शुरू किया है।’ इस पहल का उद्देश्य पार्टी के समर्थन आधार को बढ़ाना और 2019 में पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान को याद कराना है। बतौर रिपोर्ट, बीजेपी के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सहित कई योजनाओं को लेकर बीजेपी के नेता जनता के बीच जायेंगे और उनसे 9090902024 पर कॉल करके पार्टी के अभियान से जुड़ने का आग्रह करेंगे।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें बीजेपी के ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। 29 जून को इस नम्बर को जारी करते हुए बीजेपी द्वारा कहा गया है कि “9 साल… सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के! ‘जनसंपर्क से जन समर्थन’ अभियान से जुड़ने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करें।” इस नम्बर के जरिए लोगों से अपील की गई है कि वे पार्टी से जुड़ें।
पड़ताल के दौरान बीजेपी की वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज मिली जिसमें वायरल हुए नम्बर का जिक्र किया गया है। इस रिलीज को यहां देखा जा सकता है।

इसके बाद हमने 9090902024 नंबर पर मिस्ड कॉल दिया। हमें एक एसएमएस मिला, जिसमें मोदी सरकार को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए एक वेबसाइट का लिंक भी प्राप्त हुआ।

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद हमें पता चला कि यह बीजेपी के एक कैम्पेन का हिस्सा है। इस वेबसाइट पर वायरल हुए फोन नंबर को देखा जा सकता है।

बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिस्ड-कॉल अभियान के बारे में जानकारी दी गई है।

इसके अलावा, हमने बीजेपी ऑफिस से भी संपर्क किया। जवाब आने पर इस लेख को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि वायरल हुआ नम्बर समान नागरिक संहिता से सम्बंधित नहीं है। यह बीजेपी के एक अभियान का हिस्सा है।
Sources
India Today report, May 31, 2023
NDTV report, May 31, 2023
BJP press release, May 30, 2023
BJP official website
BJP webpage dedicated to the mass connect drive
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
Runjay Kumar
October 29, 2025