Authors
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पहले कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग एक लड़के को पीटते हैं, फिर उसे घसीटते हुए एक कमरे में लेकर जाते हैं। इसके बाद एक शख्स हाथ में तलवार लेकर एक युवक का गला काटकर उसे मार देता है। दावा है कि इस शख्स को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि यह युवक हिंदू धर्म का था। सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई यूजर्स इसे दिल्ली का, तो कई यूजर्स इसे उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सच्चाई जानने के लिए, जब हमने अपनी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दो वीडियो को एक साथ मिलाकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो के पहले हिस्से का सच जानने के लिए हमने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदला और एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया। इस प्रक्रिया में 5 मई 2021 को Live Hindustan द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना उत्तर-प्रदेश के सीकरी गांव की है। दरअसल अनुज नाम का एक शख्स जो कि पेशे से लाइनमैन है, वो बिजली के खंभे में आ रही समस्या को ठीक करने के लिए सीकरी गांव पहुंचा था। इस दौरान गांव के शख्स ने अनुज से अपने घर का केबल बदलने के लिए कहा, जिसे अनुज ने मना कर दिया। इसी बात पर बहस शुरू हो गई और बात मार-पीट तक पहुंच गई। Amar Ujala ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो @Brijeshyadav945 नामक ट्विटर अकाउंट पर मिला। @Brijeshyadav945 ने इस वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताते हुए शेयर किया था। जिस पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्विटर अकाउंट से रिप्लाइ करते हुए बताया था कि ये घटना उत्तर प्रदेश की है और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दू युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का नहीं है ये वायरल वीडियो –
दूसरे वीडियो का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान 6 फरवरी 2018 को News.Com.au द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो नॉर्थ अमेरिका के देश वेनेजुएला में हुई एक घटना का है। वीडियो में नजर आ रहे लड़के की दुश्मनी ड्रग माफिया गैंग से थी। माफिया गैंग के लोगों ने युवक को पकड़कर किसी अनजान जगह ले जाकर गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट पर भी शेयर किया था। The Sun ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।
Conclusion
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, हिन्दू युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। दो वीडियोज को एक साथ मिलाकर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पहला वीडियो बिजली को लेकर हुए झगड़े का है, जबकि दूसरा वीडियो 3 साल पहले वेनेजुएला में हुई एक घटना का है।
Result: False
Claim Review: हिन्दू युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग का वायरल वीडियो । Claimed By: Viral social media post Fact Check: False |
Read More: क्या अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए विमान की विंग पर बैठा यह शख्स?
Our Sources
The Sun-https://www.thesun.co.uk/news/5510382/execution-video-venezuela-teenage-boy-machete-gang/
Twitter –https://twitter.com/muzafarnagarpol/status/1389937283499888647
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in