सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact CheckFact Check: मोबाइल ब्लास्ट होने से नहीं जला है वीडियो में दिख...

Fact Check: मोबाइल ब्लास्ट होने से नहीं जला है वीडियो में दिख रही महिला का चेहरा, यहां जानें पूरा सच

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
मोबाइल ब्लास्ट होने से महिला का चेहरा जल गया।
Fact
वीडियो में नजर आ रही महिला का चेहरा एसिड अटैक के कारण जला था।

सोशल मीडिया पर एक महिला के जले हुए चेहरे के वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि, मोबाइल के पीछे नोट रखने के कारण ब्लास्ट होने से यह घटना हो गई। साथ ही दावा किया जा रहा है कि मोबाइल के पीछे नोट ना रखें उससे मोबाइल फट सकता है।

एक्स पोस्ट में 34 सेकंड के वीडियो में पहले एक महिला का क्लिप नजर आता है, जहाँ उनका चेहरा जला हुआ नजर आता है। वीडियो में आगे एक व्यक्ति दावा करता है कि मोबाइल फ़ोन के पीछे नोट रखने से एक महिला का पूरा शरीर और आधा चेहरा जल गया। वीडियो में आगे वह कहता है कि मोबाइल के पीछे नोट ना रखें उससे मोबाइल फट सकता है।

ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

Courtesy: X/@RakeshG90451617

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में बताया लिखा गया है,”तेजाब मत डालो।” इस वीडियो में वायरल क्लिप में दिख रही महिला को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

जांच में आगे हमें महिला का वीडियो ऋषव हेयर स्टाइलिस्ट नामक इंस्टाग्राम पेज पर मिला। यहाँ हमें वीडियो का लम्बा वर्जन मिला। वीडियो में महिला बताती हैं कि उनके पति से परेशान होकर उन्होंने उनसे तलाक लिया था, उस दौरान उनके पति उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे। तब 11 फरवरी 2011 में उनके पति ने उनके ऊपर तेज़ाब डाल दिया था।

जांच में आगे हमने देखा कि ऋषभ हेयर स्टाइलिस्ट के इंस्टाग्राम चैनल पर कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स के वीडियो शेयर किये गए हैं। अब हमने उनसे फ़ोन पर बात की। उन्होंने बताया कि वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम फराह खान है और वे एसिड अटैक सर्वाइवर हैं।

अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें नवभारत टाइम्स द्वारा 27 फरवरी 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि फराह खान ने अपने पति के अत्याचार से परेशान होकर निकाह से दस साल बाद तलाक चाहा, तो उसके पति से उसे धमकी मिली। 11 फरवरी 2011 को फराह के पति ने घर में घुसकर फराह पर तेजाब डाल दिया।

27 जनवरी 2020 को फराह खान ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी पूरी आपबीती बताई है। यहाँ फराह खान का जला हुआ चेहरा देखा जा सकता है, जिसे सोशल मीडिया पर मोबाइल के पीछे नोट रखने के कारण ब्लास्ट होने से जला बताया गया है।

जांच में आगे हमने खोजा कि क्या मोबाइल के पीछे नोट रखने से फोन फट सकता है? इस दौरान हमें ऐसी किसी घटना की रिपोर्ट तो नहीं मिली, जहां मोबाइल के पीछे नोट रखने से फोन फट गया हो, लेकिन इस दौरान हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जहाँ बताया गया है कि फ़ोन कवर के पीछे नोट या कोई सामान रखना जान के लिए जोखिमभरा हो सकता है। यहाँ बताया गया है कि क्योंकि नोट कागज के बने होते हैं और उनमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में जब फोन हीट होता है और नोट, कार्ड या अन्य समान रखे होने की वजह से फोन की हीट रिलीज नहीं हो पाती, जिसके चलते उसमें आग लग सकती है। ये रिपोर्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं।

पढ़ें: Fact Check: संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

मोबाइल के पीछे कवर में नोट रखने से ब्लास्ट होने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने मोबाइल एक्सपर्ट्स से भी बात करने की कोशिश की है। जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जायेगा।

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का चेहरा मोबाइल ब्लास्ट होने की वजह से नहीं जला है। भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।

Result: Partly False

Sources
Instagram handle of Rishav Hairsylist.
Report published by Navbharat times.
Report published by ABP news.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular