Authors
Claim
G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
Fact
वीडियो में पीएम मोदी की ओर हाथ बढ़ा रहे व्यक्ति जो बाइडन नहीं हैं। वह व्यक्ति असल में G7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को मंच का रास्ता दिखा रहे थे।
13 से 15 जून 2024 के बीच 50वां G-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit 2024) इटली के अपुलिया के फसानो शहर में आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी भी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे और उन्होंने विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की।
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 8 सेकंड के वीडियो में एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर हाथ बढ़ाता नज़र आता है और नरेंद्र मोदी उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हाथ न मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को उसकी औकात दिखा दी।
ऐसे एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: अग्निपथ योजना में बदलाव का दावा करने वाला वायरल दस्तावेज फर्जी है
Fact Check/Verification
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें फर्स्ट पोस्ट के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का लंबा एवं स्पष्ट वर्जन देखने को मिला। वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हम पाते हैं कि नरेंद्र मोदी की ओर हाँथ बढ़ा रहे व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नहीं हैं।
G7 शिखर सम्मेलन के विभिन्न वीडियो देखने पर पता लगता है कि दावे में अमेरिकी राष्ट्रपति बताया जा रहा व्यक्ति असल में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को मंच पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए रास्ता दिखा रहा था। मंच की ओर बढ़ने के लिए इशारा करते हाथ को हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाना समझा जा रहा है।
13 जून 2024 को द इकोनॉमिक टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उक्त व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी मंच का रास्ता दिखाता नज़र आता है।
अब हमने G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो बाइडेन से हुई मुलाकात की जानकारी को की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 15 जून 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो में नरेंद्र मोदी और जो बाइडन हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं।
पढ़ें: क्या केरल के चर्च से आयकर छापे में जब्त हुए 7000 करोड़ रुपये?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की ओर हाथ बढ़ा रहे व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नहीं हैं।
Result: False
Sources
News report by ABP on 14th June 2024.
Video posted by Economic Times on 13th June 2024.
Video posted by Official Youtube Channel of Narendra Modi 15th June 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z