Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के इंडियन एयरस्पेस में प्रवेश करते समय भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया.
नहीं, यह वीडियो पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के इंडियन एयरस्पेस में प्रवेश करते समय भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. इस वीडियो में मौजूद दृश्य साल 2017 में पुतिन के सीरिया दौरे और 2019 में रूस के एक ही इलाके अख्तुबिन्स्क की यात्रा के दौरान के हैं.
गुरुवार 4 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. यह पुतिन की बीते चार सालों में पहली भारत यात्रा है. राष्ट्रपति पुतिन के दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. अगले दिन 5 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में उनका राजकीय स्वागत किया गया. इससे पहले पुतिन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं दिल्ली के हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता भी हुई.
वायरल वीडियो 32 सेकेंड का है जिसने पुतिन अपने विमान में बैठकर उनके बगल से गुजर रहे फाइटर जेट्स को देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उनके विमान के दोनों तरफ फाइटर जेट्स उड़ान भर रहे हैं.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते समय राष्ट्रपति पुतिन के विमान की एस्कॉर्टिंग कर रहे हैं”.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के इंडियन एयरस्पेस में प्रवेश करते समय भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा, तो इसमें “Krishnan Kavirajan” नाम का वाटरमार्क दिखाई दिया.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह वीडियो Krishnan Kavirajan के यूट्यूब अकाउंट से 28 जनवरी 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.

वीडियो में मौजूद दृश्यों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर 24 सेकेंड तक के दृश्य Russia in the United Kingdom नाम के फेसबुक अकाउंट से 13 दिसंबर 2017 को अपलोड किए हुए वीडियो में मिले. इस वीडियो में रूसी मीडिया आउटलेट रसिया टुडे का लोगो मौजूद था.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पश्चिमी सीरिया के खमीमिम एयर बेस दौरे के दौरान उतरने की तैयारी कर रहे थे, तब उनका स्वागत लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया था”.
इसके अलावा हमें रसिया टूडे की वेबसाइट पर भी 11 दिसंबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट में यह वीडियो मिला. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि जब व्लादिमीर पुतिन पश्चिमी सीरिया स्थित खमीमिम एयर बेस पर उतरने की तैयारी कर रहे थे, तब सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के एस्कॉर्ट ने उनका स्वागत किया था. अपने विमान के अंदर से उन्होंने यह दृश्य देखा था.

जांच में हमें रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित कई तस्वीरें 11 दिसंबर 2017 को अपलोड की हुई मिलीं.

इसके बाद हमने वीडियो के बीच के हिस्से में दिख रहे दृश्यों की पड़ताल की.

हमें एक अन्य रूसी मीडिया आउटलेट पर 15 मई 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें ये दृश्य मौजूद थे.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अख्तूबिंस्क पहुंचने से पहले सुखोई-57 लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को एस्कॉर्ट किया था. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विमान के अंदर से फिल्माया गया वीडियो भी सामने आया था.
इसके अलावा, रूसी सरकारी मीडिया zvezdanews के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 14 मई 2019 को अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के अंतिम हिस्से में मौजूद दृश्य मिले.

हालांकि, इस दौरान हम वीडियो के सबसे अंतिम में मौजूद दृश्यों के बारे में पता नहीं लगा पाए. हमारी जांच जारी है. इस संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के इंडियन एयरस्पेस में प्रवेश करते समय भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो में मौजूद दृश्य पुराने हैं और ये भारत के नहीं हैं.
Our Sources
Video uploaded by a facebook account on 13th December 2017
Video uploaded by RT on 11th December 2017
Image published on sputnik website on 11th December 2017
Video Published by tvc on 15th May 2019
Video Published by zvezdanews Instagram account on 14th May 2019
Runjay Kumar
December 4, 2025
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025