Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
व्हाट्सएप पर 33 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। दावा किया गया है कि वायरल वीडियो अयोध्या भूमि विवाद से संबंधित है। इस वीडियो में कुछ तस्वीरें दिखाई गई हैं जिसमें कई घायल लोगों को देखा जा सकता है। वीडियो के साथ वॉइस ओवर में एक शख्स दावा कर रहा है कि इलाहाबाद में मस्जिद ढहाई गई है।
दावा किया जा रहा है कि “ये इलाहाबाद की मस्जिद है। इस मस्जिद पर बीस साल से कोर्ट में केस चल रहा था। कल मोदी सरकार ने इसे तुड़वा दिया और किसी भी मीडिया ने इसे नहीं दिखाया। अगर तुम सच्चे मुसलमान हो और तुम्हारे अंदर जरा सा भी ईमान है तो इतना शेयर करो कि मोदी की नींद हराम हो जाए।”
प्रयागराज में मस्जिद ढहाने की खबर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स को Yandex Search की मदद से खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें 31 दिसंबर, 2018 को Arun Mashhadi और 20 नवंबर, 2019 को MD Omor Khan नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। इससे यह साबित होता है कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर लगभग दो साल से मौजूद है।
अधिक खोजने पर हमें 2 दिसंबर, 2018 को The Daily Star द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो में नज़र आ रहे घायलों की तस्वीर को भी देखा जा सकता है। यह सभी तस्वीरें बांग्लादेश के ढाका की हैं जब तबलीगी जमात के आयोजन में हिंसा हुई थी।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने प्रयागराज एसएसपी से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि यहां पर इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा सही नहीं है।
व्हाट्सएप पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद प्रयागराज में मोदी सरकार द्वारा मस्जिद को नहीं तोड़ा गया है। हम इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि गिरी हुई मस्जिद की तस्वीर कहाँ की है। लेकिन प्रयागराज में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। लोगों को भ्रमित करने के लिए बांग्लादेश के ढाका में हुई हिंसा की तस्वीरों को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=eRVD7Gn_U4k&has_verified=1
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 24, 2025
Komal Singh
November 27, 2024
Komal Singh
October 28, 2024