भारत ने 9 मार्च 2025 को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने 49 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इसी बीच एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न मनाया गया है।
हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने से पहले का है। यह वीडियो अफ़ग़ानिस्तान टीम के इंग्लैंड पर जीत हासिल करने पर हुए जश्न से संबंधित है।
10 मार्च 2025 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में करीब एक मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत के विजय का भव्य जश्न मनाया गया। अफ़गानियों ने भारत की जीत को बड़े शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया तमाम फुटेज पाकिस्तानी मीडिया पर दिखाकर छाती कुटी जा रही है कि भारत एक काफिर देश होते हुए भी मुस्लिम अफ़गानियों को अपना मित्र बना लिया है।” ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या सपा नेता कमाल अख्तर की यूपी पुलिस ने कर दी पिटाई? वायरल वीडियो का सच कुछ और है
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न ‘की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें अफगानिस्तान में भारत की जीत पर मनाये गए जश्न पर प्रकाशित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
अब हमने वायरल वीडियो की जांच की। इस दौरान हमें वायरल वीडियो पर @zekria.zeer नामक इंस्टाग्राम यूज़र का वॉटरमार्क मिला। जब हमने इस वीडियो को @zekria.zeer नामक इंस्टाग्राम पेज पर खंगाला, तो यह वीडियो हमें 27 फरवरी 2025 के एक पोस्ट में नजर आया। गौरतलब है कि भारत ने 9 मार्च 2025 को चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है, और यह वीडियो 27 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद हुए जश्न से संबंधित नहीं है।


27 फरवरी, 2025 को किये गए इस पोस्ट के कैप्शन में वीडियो को इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत के जश्न का बताया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अफ़गानिस्तान की ऐतिहासिक जीत। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उनकी पहली जीत क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में हमेशा याद रखी जाएगी।”
वायरल वीडियो और @zekria.zeer द्वारा शेयर किये गए वीडियो के विज़ुअल्स का मिलान करने पर यह स्पष्ट होता है कि दोनों वीडियो एक ही हैं।

@zekria.zeer द्वारा शेयर किये गए वीडियो के दृश्यों को गौर से देखने पर हमें टीवी पर चल रहे मैच में इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत का दृश्य नजर आता है।

जांच में आगे हमने ‘अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड से जीतने पर मनाया जश्न’ की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी को अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों द्वारा मनाये गए जश्न पर प्रकाशित लेख में वायरल वीडियो नजर आता है।
ETV भारत, फ्री प्रेस जर्नल और स्पोर्ट्स कीड़ा द्वारा प्रकाशित ख़बरों में हमने पाया कि सभी जगह इस वीडियो को अफगानिस्तानी टीम की इंग्लैंड पर जीत पर मनाये गए जश्न का बताया गया है और वीडियो पर @zekria.zeer का ही वॉटरमार्क लगा है।


पड़ताल में आगे हमने हमने @zekria.zeer का फेसबुक अकाउंट खंगाला। इस दौरान हमने पाया कि 27 फरवरी को ही यह वीडियो @zekria.zeer के फेसबुक हैंडल से भी शेयर किया गया था। उनके फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जेकरिया ज़ीर अफ़ग़ानिस्तान निवासी वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर हैं।
चैंपियन ट्राफी में भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में आतिशबाजी के इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने जेकरिया ज़ीर से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो, अफ़ग़ानिस्तान टीम के इंग्लैंड पर जीत हासिल करने पर जलालाबाद शहर में हुए जश्न का है।

पढ़ें: क्या बिहार के बोधगया में बौद्ध भिक्षु को पुलिसकर्मी ने मारी लात? नहीं, यह वीडियो नेपाल का है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यह वीडियो अफ़ग़ानिस्तान टीम द्वारा इंग्लैंड पर जीत हासिल करने पर हुए जश्न से संबंधित है।
Sources
Instagram post by @zekria.zeer on 27th February 2025.
Article published by Free Press Journal on 27th February 2025.
Article published by ETV Bharat on 27th February 2025.
Article published by SportsKeeda on 27th February 2025.
Phonic conversation with @zekria.zeer.