Wednesday, April 23, 2025
हिन्दी

Fact Check

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न मनाये जाने के दावे से वायरल वीडियो का यहाँ जानें सच

Written By Komal Singh, Edited By JP Tripathi
Mar 10, 2025
banner_image

Claim

image

अफगानिस्तान में भारत की जीत के जश्न का वीडियो।

Fact

image

यह वीडियो चैम्पियंस ट्राफी में अफगानिस्तानी टीम की इंग्लैंड पर जीत के बाद हुए जश्न का है।

भारत ने 9 मार्च 2025 को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने 49 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इसी बीच एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न मनाया गया है।

हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने से पहले का है। यह वीडियो अफ़ग़ानिस्तान टीम के इंग्लैंड पर जीत हासिल करने पर हुए जश्न से संबंधित है।

10 मार्च 2025 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में करीब एक मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत के विजय का भव्य जश्न मनाया गया। अफ़गानियों ने भारत की जीत को बड़े शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया तमाम फुटेज पाकिस्तानी मीडिया पर दिखाकर छाती कुटी जा रही है कि भारत एक काफिर देश होते हुए भी मुस्लिम अफ़गानियों को अपना मित्र बना लिया है।” ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न
Courtesy: X/@jpsin1

पढ़ें: क्या सपा नेता कमाल अख्तर की यूपी पुलिस ने कर दी पिटाई? वायरल वीडियो का सच कुछ और है

Fact Check/Verification

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न ‘की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें अफगानिस्तान में भारत की जीत पर मनाये गए जश्न पर प्रकाशित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।

अब हमने वायरल वीडियो की जांच की। इस दौरान हमें वायरल वीडियो पर @zekria.zeer नामक इंस्टाग्राम यूज़र का वॉटरमार्क मिला। जब हमने इस वीडियो को @zekria.zeer नामक इंस्टाग्राम पेज पर खंगाला, तो यह वीडियो हमें 27 फरवरी 2025 के एक पोस्ट में नजर आया। गौरतलब है कि भारत ने 9 मार्च 2025 को चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है, और यह वीडियो 27 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद हुए जश्न से संबंधित नहीं है।

अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न
Screenshot of viral clip
Instagram post by @zekria.zeer

27 फरवरी, 2025 को किये गए इस पोस्ट के कैप्शन में वीडियो को इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत के जश्न का बताया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अफ़गानिस्तान की ऐतिहासिक जीत। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उनकी पहली जीत क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में हमेशा याद रखी जाएगी।”

वायरल वीडियो और @zekria.zeer द्वारा शेयर किये गए वीडियो के विज़ुअल्स का मिलान करने पर यह स्पष्ट होता है कि दोनों वीडियो एक ही हैं।

अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न

@zekria.zeer द्वारा शेयर किये गए वीडियो के दृश्यों को गौर से देखने पर हमें टीवी पर चल रहे मैच में इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत का दृश्य नजर आता है।

अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न

जांच में आगे हमने ‘अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड से जीतने पर मनाया जश्न’ की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी को अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों द्वारा मनाये गए जश्न पर प्रकाशित लेख में वायरल वीडियो नजर आता है।

ETV भारत, फ्री प्रेस जर्नल और स्पोर्ट्स कीड़ा द्वारा प्रकाशित ख़बरों में हमने पाया कि सभी जगह इस वीडियो को अफगानिस्तानी टीम की इंग्लैंड पर जीत पर मनाये गए जश्न का बताया गया है और वीडियो पर @zekria.zeer का ही वॉटरमार्क लगा है।

अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न
Free Press Journal
अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न
ETV Bharat

पड़ताल में आगे हमने हमने @zekria.zeer का फेसबुक अकाउंट खंगाला। इस दौरान हमने पाया कि 27 फरवरी को ही यह वीडियो @zekria.zeer के फेसबुक हैंडल से भी शेयर किया गया था। उनके फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जेकरिया ज़ीर अफ़ग़ानिस्तान निवासी वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर हैं।

चैंपियन ट्राफी में भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में आतिशबाजी के इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने जेकरिया ज़ीर से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो, अफ़ग़ानिस्तान टीम के इंग्लैंड पर जीत हासिल करने पर जलालाबाद शहर में हुए जश्न का है।

अफगानिस्तान में भारत की जीत का जश्न
Facebook post by @zekria.zeer

पढ़ें: क्या बिहार के बोधगया में बौद्ध भिक्षु को पुलिसकर्मी ने मारी लात? नहीं, यह वीडियो नेपाल का है

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यह वीडियो अफ़ग़ानिस्तान टीम द्वारा इंग्लैंड पर जीत हासिल करने पर हुए जश्न से संबंधित है।

Sources
Instagram post by @zekria.zeer on 27th February 2025.
Article published by Free Press Journal on 27th February 2025.
Article published by ETV Bharat on 27th February 2025.
Article published by SportsKeeda on 27th February 2025.
Phonic conversation with @zekria.zeer.

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।