Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आइकॉन क्यों नहीं बना सकते.
ट्वीट में प्रोफाइल पिक्चर मोहन भागवत की दिख रही है और नाम भी उन्हीं का लिखा है. ट्वीट में लिखा है, “आप एक घंटा मनोरंजन करने वाले अभिनेता को सराहा सकते हैं, एक खिलाड़ी जो सिर्फ़ 6-7 घंटा दिन में खेलता है उसको आइकॉन बना सकते हैं तो हमारे प्रधानमंत्री जी जो 67 साल की उम्र में देश के लिए 15-16 घंटे काम करते हैं ,उनको अपना आदर्श क्यों नहीं मान सकते.” मोहन भागवत का यह कथित ट्वीट फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में ट्विटर हैंडल का नाम ‘@MohanBhagwat‘ लिखा दिख रहा है. इस हैंडल को ट्विटर पर सर्च करने पर हमें इस नाम का एक हैंडल मिल गया. इस हैंडल से बने ट्विटर अकाउंट पर अब डिसप्ले नेम ‘Mohan Bhagwat fan‘ लिखा हुआ है. साथ ही, ट्विटर बायो में यह बात साफ-साफ लिखी गई है कि यह मोहन भागवत का पैरोडी या फर्जी अकाउंट है.

खोजने पर सामने आया कि इस अकाउंट से वायरल हो रहा ट्वीट 11 मार्च 2019 को किया गया था. उस समय इस अकाउंट पर प्रोफाइल नेम ‘Mohan Bhagwat’ था, जिसे बाद में बदलकर ‘Mohan Bhagwat fan’ कर दिया गया.

इस अकाउंट का हमें अप्रैल 2019 का एक आर्काइव वर्जन भी मिला. इस आर्काइव से पता चलता है कि उस समय भी अकाउंट के बायो में लिखा था कि यह मोहन भागवत का पैरोडी अकाउंट है. इसके अलावा, ट्विटर पर मोहन भागवत का आधिकारिक अकाउंट भी मौजूद है जो ट्विटर के ब्लूटिक से वेरीफाइड है.

मोहन भागवत कई बार नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें इस बात का जिक्र हो कि उन्होंने मोदी को आइकॉन बनाने की बात कही है. इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने आरएसएस दिल्ली की मीडिया टीम के एक सदस्य राजीव तुली से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि “मोहन भागवत ने कभी ऐसी बात नहीं कही. जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया है वह फर्जी है. मोहन भागवत का ट्विटर पर वेरीफाइड अकाउंट है.”
इस तरह यह साबित हो जाता है कि नरेंद्र मोदी को आइकॉन बनाने को लेकर मोहन भागवत ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया. जिस ट्विटर अकाउंट से यह बात लिखी गई है वह मोहन भागवत के नाम पर बना एक पैरोडी अकाउंट है.
इसे भी पढ़ें… कुरुक्षेत्र में हिंदू पूजा स्थल पर मजार बनाए जाने का फर्जी दावा हुआ वायरल
Our Sources
Parody Twitter Handle @MohanBhagwat_
Official Twitter Account of RSS Chief Mohan Bhagwat
Quote of RSS Executive Rajiv Tuli On 16 May 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
JP Tripathi
November 1, 2025