Friday, March 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन का बताकर शेयर किया गया इंडोनेशिया का वीडियो

Written By Raushan Thakur, Edited By JP Tripathi
Mar 13, 2025
banner_image

Claim

image

उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन का वीडियो.

Fact

image

यह वीडियो इंडोनेशिया का है.

बीते दिनों उत्तराखंड सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) कानून को लागू किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड, UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड की धामी सरकार अवैध मस्जिदों और मदरसों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी बीच मस्जिदनुमा संरचना को ध्वत्स करते एक बुलडोजर का वीडियो वायरल है। दावा है कि उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। कई यूजर्स पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

एक यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,“देवभूमि उत्तराखंड से सुकून वाला वीडियो प्राप्त हुआ।”

Fact Check/Verification

उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले “उत्तराखंड में मस्जिद तोड़ा गया” कीवर्ड को गूगल सर्च किया, लेकिन हमें वीडियो से सम्बंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके बाद हमने X पोस्ट के कमेंट सेक्शन की जांच की. इस दौरान एक यूजर द्वारा रिप्लाई सेक्शन में पोस्ट किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. एक्स यूजर ने दावा किया है कि यह वीडियो उत्तराखंड का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया का है।

लगभग 54 मिनट का यह वीडियो Heru Bakmal नामक एक यूट्यूब चैनल पर 7 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का कैप्शन इंडोनेशियाई भाषा में लिखा गया है, “AHIR CERITA WISATA Hibisc Fantasy Puncak” जिसका हिंदी अनुवाद है, “शीर्ष पर हिबिस्कस काल्पनिक पर्यटन की कहानी का अंत”. इस वीडियो को देखने पर हमने यह पाया कि इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं। हालांकि, इसे अलग एंगल से शूट किया गया है।

अब हमने इंटरनेट पर “Hibiscus Fantasy Puncak” कीवर्ड को सर्च किया. इस दौरान हमें एक वेबसाइट मिली, जहां यह बताया गया है कि असल में यह वीडियो इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में स्थित एक अम्यूज़मेंट पार्क का है. वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीरों की जांच के दौरान हमें एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो के हूबहू एक इमारत दिख रही है.

उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के दावे से वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमने इंटरनेट पर “Hibiscus Fantasy Puncak” कीवर्ड को सर्च किया. गूगल पर उपलब्ध जानकारी से यह पता चलता है कि असल में यह इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में स्थित एक अम्यूज़मेंट पार्क का वीडियो है. गूगल पर मौजूद तस्वीरों की जांच के दौरान हमें एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो में मौजूद इमारत के हूबहू एक बिल्डिंग दिख रही है.

उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन का बताकर वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने ‘Indonesia Amusement park demolition’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें voi.id/en नामक एक वेबसाइट पर 7 मार्च, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.

बतौर रिपोर्ट, पश्चिमी जावा के गवर्नर Dedi Mulyadi ने पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन के कारण वन क्षेत्र में बने ‘Hibisc Fantasy Puncak’ नामक एक एम्यूजमेंट पार्क को अवैध बताते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया था. ‘KANG DEDI MULYADI CHANNEL’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 8 मार्च, 2025 को ध्वस्तीकरण के इस कार्रवाई का वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो में 22 से 23 मिनट के बीच गुंबदनुमा इमारत को ध्वस्त होते हुए देखा जा सकता है.

अपनी पड़ताल के दौरान हमें इस घटना के बारे में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिन्हें आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि इंडोनेशिया का वीडियो उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन का बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है. 

Sources
YouTube Video by Heru Bakmal 
YouTube Video by ‘Kang Dedi Mulyadi Channel’
YouTube Video by Kompas.com 
Media Report by voi.id/en 


 

 


 

 

 

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,430

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।