बीते दिनों उत्तराखंड सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) कानून को लागू किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड, UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड की धामी सरकार अवैध मस्जिदों और मदरसों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी बीच मस्जिदनुमा संरचना को ध्वत्स करते एक बुलडोजर का वीडियो वायरल है। दावा है कि उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। कई यूजर्स पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
एक यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,“देवभूमि उत्तराखंड से सुकून वाला वीडियो प्राप्त हुआ।”

Fact Check/Verification
उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले “उत्तराखंड में मस्जिद तोड़ा गया” कीवर्ड को गूगल सर्च किया, लेकिन हमें वीडियो से सम्बंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने X पोस्ट के कमेंट सेक्शन की जांच की. इस दौरान एक यूजर द्वारा रिप्लाई सेक्शन में पोस्ट किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. एक्स यूजर ने दावा किया है कि यह वीडियो उत्तराखंड का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया का है।

लगभग 54 मिनट का यह वीडियो Heru Bakmal नामक एक यूट्यूब चैनल पर 7 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का कैप्शन इंडोनेशियाई भाषा में लिखा गया है, “AHIR CERITA WISATA Hibisc Fantasy Puncak” जिसका हिंदी अनुवाद है, “शीर्ष पर हिबिस्कस काल्पनिक पर्यटन की कहानी का अंत”. इस वीडियो को देखने पर हमने यह पाया कि इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं। हालांकि, इसे अलग एंगल से शूट किया गया है।
अब हमने इंटरनेट पर “Hibiscus Fantasy Puncak” कीवर्ड को सर्च किया. इस दौरान हमें एक वेबसाइट मिली, जहां यह बताया गया है कि असल में यह वीडियो इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में स्थित एक अम्यूज़मेंट पार्क का है. वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीरों की जांच के दौरान हमें एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो के हूबहू एक इमारत दिख रही है.
उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के दावे से वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमने इंटरनेट पर “Hibiscus Fantasy Puncak” कीवर्ड को सर्च किया. गूगल पर उपलब्ध जानकारी से यह पता चलता है कि असल में यह इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में स्थित एक अम्यूज़मेंट पार्क का वीडियो है. गूगल पर मौजूद तस्वीरों की जांच के दौरान हमें एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो में मौजूद इमारत के हूबहू एक बिल्डिंग दिख रही है.

उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन का बताकर वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने ‘Indonesia Amusement park demolition’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें voi.id/en नामक एक वेबसाइट पर 7 मार्च, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
बतौर रिपोर्ट, पश्चिमी जावा के गवर्नर Dedi Mulyadi ने पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन के कारण वन क्षेत्र में बने ‘Hibisc Fantasy Puncak’ नामक एक एम्यूजमेंट पार्क को अवैध बताते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया था. ‘KANG DEDI MULYADI CHANNEL’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 8 मार्च, 2025 को ध्वस्तीकरण के इस कार्रवाई का वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो में 22 से 23 मिनट के बीच गुंबदनुमा इमारत को ध्वस्त होते हुए देखा जा सकता है.

अपनी पड़ताल के दौरान हमें इस घटना के बारे में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिन्हें आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि इंडोनेशिया का वीडियो उत्तराखंड में मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन का बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है.
Sources
YouTube Video by Heru Bakmal
YouTube Video by ‘Kang Dedi Mulyadi Channel’
YouTube Video by Kompas.com
Media Report by voi.id/en