Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी का है.
नहीं, यह वीडियो तीन साल पुराना है और हिमाचल का है.
सोशल मीडिया पर बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू किए जाने का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी का है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो करीब तीन वर्ष पुराना है और हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ का है.
गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त को चीन की सीमा से लगे उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली में बादल फटने से खीर गंगा में बाढ़ आ गई थी. इसमें कई घर और बहुमंजिला इमारतें पानी के बहाव की वजह से ढह गईं. इस त्रासदी में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और करीब चार सौ यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 6 सेकेंड का है, जिसमें कुछ युवक पानी के तेज बहाव के बीच एक पत्थर पर फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग उन युवकों को रस्सी के सहारे खींचकर तेज बहाव से बाहर निकाल लेते हैं.
इस वीडियो को कई फेसबुक यूजर्स ने धराली का बताकर शेयर किया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी का बताकर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Himacahal Abhi Abhi Live के फेसबुक अकाउंट से 28 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

करीब 4 मिनट के इस वीडियो में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि “यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र के रामशहर के पास गुरु कुंड का है, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में 5 प्रवासी युवक चिकली नदी में आई तेज बहाव के बीच एक पत्थर पर फंस गए थे. कई घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों को स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया था”.
इसी दौरान हमें नालागढ़ के ही एक फेसबुक अकाउंट से 28 जुलाई 2022 को किया गया पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो से जुड़े कई वीडियोज मौजूद थे, जो अलग-अलग एंगल से लिए गए थे.

जांच में हमें देवभूमि मिरर नाम के फेसबुक अकाउंट से 29 जुलाई 2022 को किया गया पोस्ट भी मिला, जिसमें बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के पांच युवक गुरुकुंड घूमने के लिए आए थे, तभी सेल्फी लेने के लिए नदी में उतर गए. इतने में अचानक आई बाढ़ की वजह से वे लोग नदी में ही फंस गए. इसी दौरान वहां से गुजर रहे बहेड़ी निवासी मनोज कुमार और उनके रिश्तेदार आनंद शर्मा ने उन युवकों को नदी में फंसा हुआ देखा, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद और रस्सी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला.

इसके अलावा, हमें 28 जुलाई 2022 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि सोलन जिले की एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले पांच युवक गुरुकुंड घुमने आए थे. इसी दौरान पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते वहां की नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया, और वे लोग नदी के तेज बहाव में फंस गए थे. तभी वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर जब उनपर पड़ी, तो ग्रामीणों की मदद से रस्सी फेंककर पांचों युवकों को बचाया गया.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी का बताकर वायरल हो रहा यह वीडियो तीन वर्ष पहले हिमाचल के सोलन जिले में अचानक आई बाढ़ के दौरान का है.
Our Sources
Facebook Post by Himachal Abhi Abhi Live on 28th July 2022
Facebook Post by Baddi Nalagarh Halchal on 28th July 2022
Facebook Post by Devbhumi Mirror on 29th July 2022
Article Published by Dainik Bhaskar on 28th July 2022
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025