सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि 12 साल बाद मां बनी एक महिला ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया। वायरल तस्वीर में एक मां अपने नवजात शिशु को लाड-प्यार करती नजर आ रही है।
फेसबुक पर परिंदा Post नामक पेज ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, “एक मां को 12 साल बाद बच्चे प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, लेकिन दुःख की यह बात थी कि डॉक्टर साहब ने कहा या तो बेटा बचेगा या मां बचेगी। उस वक्क्त मां ने डॉक्टर साहब से कहा बच्चे को जिंदगी दे दो और मां ने सिर्फ 2 मिनट तक बच्चे को लाड़-प्यार दिया और प्राण त्याग दिए। उस वक्त डॉक्टर के आंखों में से भी आंसू आ गए, ऐसी मां को शत-शत नमन है.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया)
वहीं एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक माता को 12 साल बाद बेटी प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ था लेकिन दुख की यह बात थी कि डॉक्टर साहब ने कहा या तो बेटा बचेगा या मां बचेगी उस मां ने डॉक्टर साहब से कहा बेटी को जिंदगी दे दो और मां ने सिर्फ 2 मिनट तक बच्चे को लाड प्यार दिया और प्राण त्याग दिए उस वक्त डॉक्टर साहब के आंखों में से भी आंसू आ गए ऐसी मां को शत-शत नमन है.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं Mr.ajay_31_ नामक एक यूट्यूब चैनल ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “12 साल के बाद मां को हुआ बच्चा और उसके बाद उसकी मां ने दम तोड़ दिया।”
Fact Check/Verification
12 साल बाद मां बनी एक महिला ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ Yandex रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Caters Clips नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा 4 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। यह वही वीडियो है जिसे अभी मार्मिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
इसके अलावा हमने कुछ कीवर्ड की मदद से वायरल वीडियो को गूगल पर सर्च करना आरंभ किया। इस दौरान हमें Mirror.CO.UK की वेबसाइट द्वारा 4 सितंबर 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक मां और बच्चे के बीच के रिश्तों को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन डॉक्टरों ने इस भावनात्मक रिश्ते को कैमरे में कैद करने में कामयाबी हासिल की। जब एक शिशु अपने जन्म के बाद अपनी मां के चेहरे से खेलने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Gata Ribeiro Coelho का जन्म 5 अप्रैल को ब्राज़ील के सांता मोनिका अस्पताल में सी-सेक्शन यानि ऑप्रेशन के माध्यम से हुआ था। गाटा के पैदा होने के कुछ देर बाद ही उसे उसकी मां ब्रेंडा कोएल्हो डी सूजा के चेहरे के पास ले जाया गया। वह अपनी मां के गाल को चूमती दिखाई देती है। वहीं मेडिकल टीम इस अनोखे दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लेती है।
Mirror.CO.UK की रिपोर्ट में कहीं भी ’12 साल बाद मां बनी एक महिला ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया’ जैसा कोई जिक्र नहीं है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि ’12 साल बाद मां बनी एक महिला ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लगभग पांच साल पुराना है। वायरल वीडियो गुजरात या फिर भारत के किसी हिस्से का नहीं है। इस पुराने वीडियो को मार्मिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]