Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायत सचिव द्वारा घूस ना देने पर भाजपा नेता ने उसकी पिटाई कर दी.
मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायत सचिव द्वारा घूस ना देने पर भाजपा नेता द्वारा उसकी पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो पूर्व में भी जातिगत एंगल के साथ शेयर किया गया था, जिसके बाद Newschecker ने 20 अप्रैल, 2022 को इस दावे की पड़ताल की थी. हमारी पड़ताल एक अनुसार, यह वीडियो यूपी के शाहजहाँपुर का है, जहां चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी राजीव भारद्वाज को प्रतीक तिवारी नामक एक दबंग व्यक्ति द्वारा बेरहमी से पीटा गया. वायरल वीडियो को लेकर Audheshkumar Dubey नामक यूजर द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के जवाब में शाहजहाँपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) संजय कुमार का बयान शेयर किया है. एसपी सिटी संजय कुमार के बयान के अनुसार, पीड़ित राजीव भारद्वाज ने प्रतीक तिवारी के लिए काम करने वाले किसी लड़के के बारे में ना बता पाने के कारण तिवारी समेत चार अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. एसपी सिटी के मुताबिक, मामले में दो आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गई है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर दैनिक भास्कर, अमर उजाला, हिंदुस्तान, क्विंट हिंदी तथा दि प्रिंट द्वारा प्रकाशित लेखों में भी इस वीडियो को यूपी के शाहजहाँपुर का ही बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायत सचिव द्वारा घूस ना देने पर भाजपा नेता द्वारा उसकी पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में शाहजहाँपुर का है, जहां प्रतीक तिवारी नामक व्यक्ति ने राजीव भारद्वाज की पिटाई कर दी थी.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
Runjay Kumar
October 29, 2025