Authors
Claim:
सचिन तेंदुलकर जब आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर आए तो महेंद्र सिंह धोनी ने आगे बढ़कर उनके पैर छुए।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। तस्वीर एडिटेड है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पैर छूते नज़र आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक मैच के दौरान मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर जब मैदान पर आए, तो चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आगे बढ़कर उनके पांव छू लिए।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें धोनी द्वारा सचिन के पैर छूने की पुष्टि होती हो। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से आठ अप्रैल को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मौजूद है।
इसमें सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह दोनों आपस में खड़े बातें कर रहे हैं। हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विशलेषण किया। दोनों तस्वीरों में सचिन एक ही मुद्रा में हैं और बैकग्राउंड के दृश्य भी एक जैसे हैं। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।
इसके अलावा, हमें ‘न्यूज 18’ की वेबसाइट पर 8 अप्रैल को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार, असल तस्वीर आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान की है। रिपोर्ट में इन दोनों खिलाड़ियों की उस वक्त की अन्य तस्वीरेंं भी मौजूद हैं, लेकिन इसमें किसी भी तस्वीर में धोनी सचिन का पैर छूते नज़र नहीं आ रहे हैं।
इस रिपोर्ट में आईपीएल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में भी दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बातचीत करते और हाथ-मिलाते नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: यजमान की पत्नी को लेकर भागने वाला व्यक्ति बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का शिष्य नहीं है
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि महेंद्र सिंह धोनी द्वारा सचिन तेंदुलकर के पांव छूने की तस्वीर एडिटेड है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Media
Our Sources
Tweet by Chennai Super Kings on April 8, 2023
Report Published by News18 on April 8, 2023
Tweet by IPL on April 8, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in