Authors
Claim
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का एक शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया.
Fact
यजमान की पत्नी को लेकर भागने वाला यह शख्श चित्रकूट के कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य का शिष्य है, ना कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का.
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का एक शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया.
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री तमाम कारणों से चर्चा में बने रहते हैं. पिछले कुछ महीनों में धीरेन्द्र शास्त्री के पक्ष और विरोध में कई तरह की भ्रामक जानकारियां शेयर की गई हैं. Newschecker द्वारा इन दावों की पड़ताल कर इनका सच बताया गया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है. इसी क्रम में कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का एक शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया.
Fact Check/Verification
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के शिष्य द्वारा यजमान की पत्नी को लेकर भाग जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने इसमें मौजूद जानकारी के आधार पर ‘कथावाचक धीरेन्द्र का शिष्य’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि पूरे प्रकरण में जिस धीरेन्द्र के शिष्य की बात की जा रही है, वो दरअसल चित्रकूट के कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य का शिष्य है, ना कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का.
आज तक द्वारा 10 मई, 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार, नरोत्तम दास नामक व्यक्ति के ऊपर मध्य प्रदेश के छतरपुर में कथा समापन के बाद यजमान की पत्नी को लेकर भागने का आरोप लगा था. अब इस मामले में महिला ने नरोत्तम दास के साथ स्वेच्छा से जाने की बात कहकर अपने पति राहुल तिवारी और उसके साथी राहुल दूबे पर गंभीर आरोप लगाया है. बता दें कि आज तक ने अपने लेख में चित्रकूट के कथावाचक आचार्य धीरेन्द्र का बयान भी प्रकाशित किया है. कथावाचक आचार्य धीरेन्द्र ने कहा, “नरोत्तम हमारा शिष्य तो नहीं था… लेकिन सेवा के तौर पर साथ रहता था. हमारी सारी व्यवस्थाओं को देखता था… गाड़ी भी चलाता था… कभी-कभी कैमरा भी चलाता था… कथाओं में लाइव चलाता था. और जिस दिन से हमें उसका कृत्य मालूम चला, क्योंकि जिसकी बहू लेकर भागा है वो भी हमारा शिष्य है. और जिस दिन से उसका हमें कृत्य मालूम चला तो हमने उसका परित्याग कर दिया. हमारा उससे कोई लेना देना नहीं. हमने उसे अपने पास से भगा दिया… हमेशा हमेशा के लिए.
गौरतलब है कि हमें हिंदुस्तान, जनसत्ता, नवभारत टाइम्स तथा अमर उजाला द्वारा प्रकाशित लेखों में भी यही जानकारी मिली कि यजमान की पत्नी के साथ भागने वाला नरोत्तम दास, धीरेन्द्र शास्त्री का नहीं, बल्कि चित्रकूट धाम के धीरेन्द्र आचार्य का सहयोगी था.
इसके अतिरिक्त, हमें बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 9 मई, 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल दावे को गलत बताया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के शिष्य द्वारा यजमान की पत्नी को लेकर भाग जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. यजमान की पत्नी को लेकर भागने वाला नरोत्तम दास नामक यह व्यक्ति चित्रकूट के कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य का शिष्य है, ना कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का.
Result: Partly False
Our Sources
Report published by Aaj Tak on 10 May, 2023
Tweet shared by Bageshwar Dham on 9 May, 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in