Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी उत्तराखंड के त्रियुगी नारायण मंदिर में करवाई थी।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्डस की मदद से सर्च किया। हमें Lokmat Hindi के यूट्यूब चैनल पर 4 साल पुराना एक वीडियो मिला। वीडियो में बताया गया है कि मुकेश अम्बानी के बेटे की शादी किसी 5 स्टार होटल में नहीं बल्कि देव भूमि उत्तराखंड के एक मंदिर में हो सकती है। इसके अलावा, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी आकाश अंबानी की शादी उत्तराखंड के एक मंदिर में होने की संभावना जताई गई थी।
हमने वायरल वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Pinkvilla के यूट्यूब चैनल पर तीन साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के मुताबिक, ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटिलिया निवास पर संपन्न हुई थी। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसके अलावा, Vogue India द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से संबंधित खबर छपी है। इसमें बताया गया है कि दोनों की शादी मुंबई के एंटिलिया में हुई थी और शादी के कुछ दिन पहले ईशा की Pre-wedding Ceremony राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुई थी।

पड़ताल के दौरान हमने मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी को लेकर सर्च किया। हमें इंडिया टुडे द्वारा मार्च 2019 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 10 मार्च 2019 को संपन्न हुई थी। इस मौके पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अभिनेता शाहरुख खान समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। इस रिपोर्ट में विवाह समारोह की तस्वीरें भी मौजूद हैं। इसके अलावा, आकाश की शादी की खबर को Economic Times और Pinkvilla के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी उत्तराखंड के किसी मंदिर में नहीं हुई थी। फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Video by Pinkvilla Youtube Channel
Report by India Today Published in March 2019
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in