सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। वायरल तस्वीर में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपनी बहू अपर्णा यादव को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं और तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “जाओ बहू जाओ, तुम भाजपा में ही सुरक्षित रहोगी।”
दरअसल, यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विभिन्न दल के नेताओं द्वारा दल बदल के कई मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों सपा के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए, वहीं बीजेपी के भी कई नेताओं ने सपा ज्वाइन किया। इसी कड़ी में अपर्णा यादव भी 19 जनवरी 2022 को बीजेपी में शामिल हो गईं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
फेसबुक पेज Namo Best PM of India ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जाओ बहू जाओ ! तुम
भाजपा में ही सुरक्षित रहोगी! हमारे यहां तो लड़कों से गलती हो जाती है !”
(फेसबुक पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जाओ बहु जाओ तुम भाजपा में ही सुरक्षित रहोगी हमारे यहां तो लड़कों से गलती हो जाती है.”
(फेसबुक पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
Fact Check/Verification
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें सोशल मीडिया पर कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
हमने अपनी पड़ताल में अपर्णा यादव का सोशल मीडिया हैंडल खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें अपर्णा यादव के ट्विटर हैंडल से 1 सितंबर 2021 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर संलग्न है। अपर्णा यादव ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “माता जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, माता जी एवम् पिता जी की ममता एवम् आशीर्वाद की क्षत्र छाया हम सब पर सदैव बनी रहे और ईश्वर से प्रार्थना है कि माता जी एवम् पिता जी स्वस्थ रहें व दीर्घायु प्राप्त करें।”
(उपरोक्त ट्वीट को अक्षरश: लिखा गया है।)
हमने अपनी पड़ताल में अपर्णा यादव का फेसबुक अकाउंट भी खंगाला। इस दौरान हमें उनके फेसबुक अकाउंट से 1 सितंबर 2021 को अपलोड की गई वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव अपर्णा यादव को आशीर्वाद दे रहे हैं।
बता दें, अपर्णा यादव ने 19 जनवरी 2022 को बीजेपी में शामिल होने के बाद अगले दिन मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। अपर्णा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद मुलायाम के साथ आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया था। लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वो हालिया दिनों की नहीं है।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक ट्वीट (Tweet) के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को विभीषण और खुद को रावण मान लिया है। Newschecker की पड़ताल में ये दावा फेक निकला।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा अपर्णा यादव को आशीर्वाद देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है। यह तस्वीर अपर्णा द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने से ठीक पहले की नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]