Authors
Claim
मुलायम सिंह ने कहा था, वे हिंदुओं के दुश्मन हैं और मुसलमानों के गुलाम हैं.
Fact
वायरल वीडियो आधा-अधूरा है.
सोशल मीडिया पर दिवंगत नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने संसद में खुलेआम भाषण देते हुए कहा कि वे हिंदुओं के दुश्मन हैं और मुसलमानों के गुलाम हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है. पूरे वीडियो में उन्होंने 27 मार्च 1998 को लोकसभा में भाषण देने के दौरान भाजपा के आरोपों पर यह कहा था कि आप हम पर हिंदुओं के दुश्मन और अपराधी होने का आरोप लगाते हैं.
वायरल वीडियो करीब 40 सेकेंड का है, जिसमें मुलायम सिंह यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “’हम तो हिन्दुओं के दुश्मन हैं, मुसलमानों के हैं और फख्र के साथ मुसलमानों के साथ हैं. हमारी तो मैगजीन में अपराधियों की पार्टी है, टीवी पर अपराधियों की पार्टी है. जहां देखिए वहां पर मुलायम सिंह के अपराधी हैं, लाल सेना के अपराधी हैं. हम तो हैं ही अपराधी”.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है, “यह इंसान सफेद कपड़ा पहन के पार्लियामेंट में भाषण दे रहा है यह अखिलेश यादव का अब्बू है, जो खुल्लेआम भाषण दे रहा है मैं हिंदुओं का दुश्मन हूं मुसलमान का गुलाम हूं. मैं गुंडा हूं, मेरी पार्टी में सब गुंडे हैं मैं अपराधी हूं और अपराधियों के साथ रहता हूं मैं”.
यह वीडियो फेसबुक पर भी वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली.
चूंकि वीडियो को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि मुलायाम सिंह का यह भाषण काफी पुराना है. इसलिए हमने मुलायम सिंह के पुराने भाषण वाले वीडियो को यूट्यूब पर खंगालना शुरू किया. तो हमें डिजिटल संसद के यूट्यूब अकाउंट से 1 मई 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. यह वीडियो 27 मार्च 1998 को संसद में मुलायम सिंह द्वारा दिए गए भाषण का था.
इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे, इसलिए हमने इस वीडियो को देखना शुरू किया तो हमें 27 मिनट 55 सेकेंड पर वह हिस्सा मिला, जिसमें मुलायम सिंह यादव द्वारा बोले गए शब्द वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
हमने पाया कि करीब 27 मिनट 55 सेकेंड पर मुलायम सिंह यादव यह बोलना शुरू करते हैं कि “ अध्यक्ष महोदय मैंने इसीलिए कहा कि हमारी तो मैगजीन में अपरार्थियों की पार्टी है ही, मैगजीनों में टीवी पर, जहां देखिए है वहां पर मुलायम सिंह के अपराधी हैं, लाल सेना के अपराधी हैं. हम तो हैं ही अपराधी. आप अपने बारे में बताइए…हम सब तो हैं ही अपराधी”.
इसके बाद वे कहते हैं कि “हमारे बारे में तो आपने ना जाने क्या क्या बोल दिया है, हम तो हिन्दुओं के दुश्मन हैं, मुसलमानों के हैं और फख्र के साथ मुसलमानों के साथ हैं. हम तो हैं ही. हमें तो अनैतिक कहते हो, अपराधियों का संरक्षक कहते हो”.
साथ ही हमने वीडियो को पूरा देखने पर पाया कि 27 मार्च 1998 को लोकसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी. इस चर्चा में तत्कालीन सांसद मुलायम सिंह यादव ने भी भाग लिया था.
चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर आर्टिकल 370, राम मंदिर, उत्तर प्रदेश में लाए गए तत्कालीन नकल कानून को लेकर हमला बोला था. नकल कानून पर बोलने के दौरान उन्होंने कहा था कि “आप 15-16 साल के छात्रों को जेल भेज देंगे और उत्तर प्रदेश में अपराधी मंत्री बनेंगे” . इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपराधियों को टिकट दिया और यहां तक कि मेरे खिलाफ इन्होंने किसी भले आदमी को चुनाव नहीं लड़ाया.
इसके बाद भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी फूलन देवी का ज़िक्र करते हुए कहा आपने तो मेरे खिलाफ भी फूलन देवी को चुनाव लड़ाया था. इसी के बाद उन्होंने यह कहा कि आप तो कहते हैं कि हमारी पार्टी अपराधियों की है और हम हिंदुओं के दुश्मन हैं.
हालांकि इसके ठीक बाद में उन्होंने साफ़ साफ़ यह कहा कि आप लोग हमें अपराधी कहते रहें लेकिन हम अपराधी नहीं हैं. हम पर तो सभी लोग भ्रष्टाचारी और अपराधी होने के आरोप लगाते ही रहते हैं.
हमें 27 मार्च 1998 को लोकसभा में हुई कार्यवाही के दौरान दिया गया पूरा भाषण संसद की लाइब्रेरी की वेबसाइट पर भी मिला. इसमें मुलायम सिंह यादव का भाषण भी मौजूद था. जिसमें साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि उन्होंने भाजपा के आरोपों पर कहा था कि आप लोग तो हमें अपराधी और हिंदुओं का दुशमन बताते हो.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वीडियो आधा अधूरा है और मुलायम सिंह यादव ने भाजपा के आरोपों को दोहराते हुए खुद को अपराधी और हिंदुओं का दुश्मन बताया था.
Result: False
Our Sources
Video uploaded by Digital Sansad on 1st May 2023
Full Speech of Loksabha members dated 27th March 1998
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z