Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
भारी बारिश के चलते जलमग्न हुए मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो।
नहीं, यह पुराना वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है।
मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते सड़क, रेल सहित विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज सहित दफ्तर भी बंद हैं। बीते मंगलवार को मोनोरेल सेवा भी प्रभावित हुई। एक एलिवेटेड ट्रैक पर अटकी मोनोरेल से सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया गया था। इसी बीच पानी में डूबे एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल है। कई सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे है कि यह मुंबई का एयरपोर्ट है, जहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

पानी में डूबे मुंबई एयरपोर्ट का बताकर वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर ढूंढा। इस दौरान हमें टाइम्स नाउ के एक्स हैंडल से 4 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है, जहां मिचौंग साइक्लोन के चलते एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया।

पड़ताल के दौरान हमें 4 दिसंबर 2023 को एनडीटीवी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। इस रिपोर्ट में वीडियो को चेन्नई एयरपोर्ट का बताया गया है। उस समय मिचौंग साइक्लोन के चलते एयरपोर्ट के रनवे पर भारी जलजमाव हो गया। बाढ़ जैसी स्थिति की वजह से 12 घरेलू और 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर करना पड़ा था।

पड़ताल के दौरान हमें 4 दिसंबर 2023 को टीवी9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित वेब स्टोरीज में यह वीडियो नजर आया। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है, जहां भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट के अंदर पानी भर गया और वहां खड़े कई विमानों के पहिये पानी में डूब गए।

वायरल वीडियो के शुरुआत में हमें एक पीले रंग का बोर्ड दिखता है, जिसपर 12° 59 ‘5.9 ” N 80° 9’ 47.686” E लिखा हुआ है। यह (DMS) कोड डिग्री, माइनस और सेकंड में होता है। असल में ये कोड लैटीट्यूड (अक्षांश) और लोंगिट्यूड (देशांतर) भौगोलिक निर्देशांक होते हैं, जो विमानों की वर्तमान स्थिति और नेविगेशन में मदद करते हैं। हमने जब इस कोड को गूगल मैप्स पर ढूंढा तो पता चला कि यह जगह चेन्नई एयरपोर्ट की ही है।


पढ़ें- पुलिस की मौजूदगी में भोजन करते बंदरों का यह वीडियो AI जेनरेटेड है
न्यूज 18 की दिसंबर 2023 में प्रकाशित वेब स्टोरीज में भी हमें वायरल वीडियो मिला। यहां भी इस वीडियो को मिचौंग साइक्लोन के चलते चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर हुए जलभराव का बताया गया है। इससे इतना तो स्पष्ट है कि यह वीडियो मुंबई में हो रही हालिया बारिश से संबंधित नहीं है।
मिचौंग साइक्लोन का नाम म्यांमार ने दिया था, जिसका मतलब ताकतवर और लचीलापन होता है। बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर 2023 को उठे इस साइक्लोन ने चेन्नई समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई थी। इस तूफान के चलते हुई भारी बारिश से चेन्नई के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। तमिलनाडु समेत पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी इस चक्रवात का असर दिखा था। कई जगहों पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चली हवाओं ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी। इस आपदा से निपटने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया था।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि भारी बारिश के चलते जलमग्न हुए चेन्नई एयरपोर्ट का पुराना वीडियो मुंबई का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
X Post- Times now on Dec 4, 2023
Report-NDTV on Dec 4, 2023
Report-TV9 Bharatvarsh On Dec 4, 2023
Report- News18 On Dec 4, 2023
Google Maps
Runjay Kumar
September 4, 2025
JP Tripathi
September 4, 2025
Runjay Kumar
September 3, 2025