Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
जन्माष्टमी के अवसर पर बंदरों को भोजन कराती वाराणसी पुलिस का वीडियो।
यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
एक लाइन में इकट्ठा हुए बंदरों के भोजन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वाराणसी के किसी घाट का है, जहां जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस की मौजूदगी में बंदरों को खाना खिलाया जा रहा है।
फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘इतना खूबसूरत नजारा मात्र योगी जी के राज में ही दिखाई दे सकता है …वाराणसी घाट पर जन्मास्टमी पर वानर सेना को भोजन।’ पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। एक्स पर भी इस वीडियो को वाराणसी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

पुलिस की मौजूदगी में बंदरों को भोजन कराए जाने का बताकर वायरल हुए वीडियो का सच जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जहां बताया गया हो कि पुलिस ने वाराणसी में बंदरों को भोजन कराया।
वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें कई विसंगतियां नजर आईं। वीडियो में हाथ में झंडा लेकर कई पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं। ध्वज पर ‘मवजृ’ लिखा हुआ है। मवजृ नामक ध्वज के बारे में खोजने पर हमें इस नाम से कोई ध्वज नहीं मिला और इस शब्द के अर्थ के बारे में भी जानकारी नहीं मिली। वीडियो में लगातार पुलिसकर्मियों की वेशभूषा, मसलन उनका पहनावा और कई सीन बदलते रहते हैं।
वीडियो की शुरुआत में पुलिसकर्मी टोपी पहने दिख रहे हैं और उनके पैरों में जूते भी नहीं हैं। अगले दृश्य में पुलिसकर्मी सिर पर पगड़ी और हाथों में ग्लव्स पहने नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इस दृश्य में उनके पैरों में जूते भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, बंदरों के भोजन करने के बर्तन भी अलग-अलग दिख रहे हैं। एक तरफ बन्दर किसी पत्ते में भोजन कर रहे हैं, तो वीडियो के दूसरे दृश्य में उनके सामने खाने की थाली नजर आ रही है। इससे हमें वीडियो के AI जेनरेटेड होने का शक हुआ।
पढ़ें- क्या लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के साथ दिल्ली पुलिस ने की बदसलूकी?

पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को AI डिटेक्शन टूल hivemoderation पर चेक किया। इस टूल ने वायरल वीडियो के 99.3 फीसदी AI से बने होने की संभावना जताई।

पड़ताल के दौरान हमने वीडियो के कीफ्रेम को wasitai पर भी चेक किया। इस टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य को AI जेनरेटेड बताया।

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि जन्माष्टमी पर वाराणसी में पुलिस की मौजूदगी में बंदरों को भोजन कराए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
Sources
Hivemoderation.com
wasitai.com
Self Analysis
Raushan Thakur
November 28, 2025
JP Tripathi
October 4, 2025
JP Tripathi
September 30, 2025