Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हरियाणा में मुशर्रफ़ खान ने अपनी पोती को प्रेग्नेंट किया
यह दावा ग़लत है. वायरल तस्वीरें content creators राहुल जगताप और प्रिंसेस काब्या की हैं, जो Instagram पर वीडियो बनाते हैं.
हरियाणा में मुशर्रफ़ खान ने अपनी पोती को प्रेग्नेंट किया, सोशल मीडिया पर एक तस्वीरों का कोलाज इस दावे के साथ वायरल हो रहा है. तस्वीरों में दोनों के बीच काफ़ी नज़दीकी देखी जा सकती है. इस दावे के ज़रिए सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की जा रही है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह दावा पूरी तरह से ग़लत है. वायरल तस्वीरों का हरियाणा या किसी मुस्लिम व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है.
एक्स और फ़ेसबुक पर इन तस्वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है. एक एक्स यूज़र ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “हरियाणा के रहने वाले मुशर्रफ़ खान ने अपनी ही पोती को प्रेग्नेंट कर दिया. इस्लाम बहुत पाक मज़हब है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए खोजने पर, हमें ये राहुल जगताप नाम के एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) के Instagram अकाउंट पर 5 जून को पोस्ट की गई रील में मिलीं. इस रील में 1999 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के गाने ‘सुनो जी दुल्हन एक बात सुनो जी…’ पर एक्ट किया गया है.

इस रील में प्रिंसेस काब्या नाम की लड़की को टैग किया गया है, जो इसमें राहुल जगताप के साथ दिख रही हैं. इसी ड्रेस में दोनों की और भी रील्स मौजूद हैं.
अकाउंट की जांच करने पर पता चला कि राहुल और काब्या ने साथ में ढेरों रील्स बनाई हैं. दोनों के Instagram प्रोफाइल पर ज़्यादातर वीडियो में यही दोनों दिखाई देते हैं, और ये अक्सर रोमांटिक या एक्टिंग बेस्ड कंटेंट बनाकर शेयर करते हैं.
राहुल जगताप के Instagram पर लगभग 17 लाख फॉलोअर्स हैं और उनके बायो के मुताबिक़ वह एक आर्टिस्ट हैं. राहुल जगताप एक मॉडल, एक्टर और फिटनेस मेंटर हैं, और वह महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. वह मसल फूड्ज़, द अर्बन स्टोरी और इंपीरियल कलेक्शन सहित कई टीवी विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं.

वहीं, प्रिंसेस काब्या के Instagram पर एक लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अपने बायो में खुद को ‘फैशन मॉडल’ बताया है.
वायरल दावे को लेकर प्रतिक्रिया जानने के लिए हमने राहुल जगताप और प्रिंसेस काब्या दोनों से संपर्क किया है. उनकी टिप्पणी प्राप्त होते ही यह स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.
हरियाणा के मुशर्रफ़ खान की कहानी क्या है?
हमारी जांच में सामने आया कि मुशर्रफ़ खान द्वारा अपनी ही पोती के साथ संबंध बनाकर उसे गर्भवती करने का दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत और निराधार है. हमने विभिन्न कीवर्ड्स के ज़रिए गूगल सर्च किया, साथ ही यूट्यूब और फ़ेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी जांच की, लेकिन इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
स्पष्ट है कि वायरल तस्वीरें content creators राहुल जगताप और प्रिंसेस काब्या की हैं, जो अक्सर ऐसे रोमांटिक या एक्टिंग वीडियो बनाकर Instagram और अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं.
Sources
Rahul Jagtap Instagram Post, June 5, 2025
Rahul Jagtap Instagram Post
Princess Kabya Instagram
Star clinch
Salman
November 7, 2025
Salman
October 28, 2025
Salman
October 25, 2025