रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkअपनी ही बेटी से निकाह की पुरानी ख़बर सोशल मीडिया में हो...

अपनी ही बेटी से निकाह की पुरानी ख़बर सोशल मीडिया में हो रही है वायरल

Claim

बेटी से निकाह कर उसे गर्भवती किया

Verification

ट्विटर पर लगातार वायरल हो रही इस खबर की हमने पड़ताल की और तह तक जाने की कोशिश की। शेयर की जा रही खबर में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में अफज़ुद्दीन अली ने 15 साल की अपनी ही सगी बेटी के साथ निकाह कर लिया। आप सोच कर हैरान रह जाएंगे की अफज़ुद्दीन अली के इस निकाह में उसकी पत्नी सकीना ही गवाह बनी। आप नीचे देख सकते हैं कि कैसे ट्विटर पर यह खबर शेयर की जा रही है। इस खबर को 595 बार शेयर किया गया है और 681 बार लाइक भी किया गया है।

वहीं पड़ताल के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया और नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर इस खबर से जुड़े लेख मिले। जिससे हमें तह तक जाने में सहायता मिली।

लेख से मिली जानकारी के मुताबिक अफज़ुद्दीन अली ने अपनी पत्नी की मौजूदगी में लोगों से छिपकर अपनी ही बेटी से निकाह कर उसे गर्भवती कर दिया था। जब उसकी बेटी 6 महीने की गर्भवती हो गई तो यह बात चर्चा में आई। इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने इस परिवार पर हमला करने का भी सोचा। माहौल बिगड़ने के डर से पुलिस ने अफज़ुद्दीन अली के परिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

Tools Used

  • Twitter Advanced Search
  • Google Reverse Image

Result: Old News

Most Popular