बीते 17 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें तीन DCP रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। इस दौरान दंगाइयों की भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की, पेट्रोल बम फेंके, पथराव किया और कुछ घरों पर भी हमले भी किए। पुलिस ने अब तक इस हिंसा से जुड़े 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नागपुर में भड़की हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। हालांकि, हालात सामान्य होने के बाद कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटाए जानें की खबरें हैं।
इसी बीच सोशल पर बुजुर्ग व्यक्ति के भाषण का एक वीडियो वायरल है। तीन मिनट के इस वीडियो के शुरुआती एक मिनट में एक बुजुर्ग शख्स मुस्लिमों के सामाजिक बहिष्कार की अपील कर रहा है और वहां खड़ी, भीड़ बुजुर्ग की बातों में अपनी सहमति जता रही है। दावा है कि नागपुर हिंसा के बाद हिंदुओं ने मुस्लिमों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार का फैसला किया है।

Fact Check/Verification
नागपुर हिंसा के बाद हिंदुओं द्वारा मुस्लिमों के बहिष्कार के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें वरिष्ठ गुर्जर नामक एक फेसबुक पेज पर 16 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया 3 मिनट 19 सेकेंड का एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के अंश मौजूद हैं।
हालांकि, इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति के भाषण का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसके अलावा वे सभी चेहरे दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं। फेसबुक पोस्ट का कैप्शन है, “रोहित गुर्जर हत्या के विषय में 36 बिरादरी की महापंचायत जो कि गाजीपुर गाँव में दोपहर 12 बजे 23 मार्च 2025 को हुआ ऐलान.”

गौरतलब है कि वायरल वीडियो को इस फेसबुक अकाउंट पर नागपुर की हिंसा से एक दिन पहले ही अपलोड किया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो हिंसा से पहले इंटरनेट पर मौजूद था.
वायरल वीडियो को शुरू से अंत तक देखने पर हमने यह पाया कि वीडियो में बात कर रहा कोई भी शख्स न तो मराठी बोल रहा है और न ही इस वीडियो में कहीं नागपुर का जिक्र किया गया है। दावे से बिल्कुल अलग इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स के बाद सभा को संबोधित कर रहा शख्स यह स्पष्ट बोलते सुना जा सकता है कि, “सभी 36 बिरादरी मिल करके अपने बुजुर्गों से पूछ करके, 23 तारीख को महापंचायत का ऐलान करते हैं. और सभी भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में 23 तारीख को दिल्ली के गाजीपुर गांव में पहुंचे.”
इसके बाद हमने फेसबुक पर इस वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स से संपर्क किया. सहारनपुर के देवबंद के रहने वाले वरिष्ठ गुर्जर ने फोन पर हमें बताया कि “यह वीडियो नागपुर की घटना से संबंधित नहीं है, बल्कि यह वीडियो दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक 32 वर्षीय व्यक्ति रोहित गुर्जर की हत्या से जुड़ा है।” उन्होंने हमें यह बताया कि उन्हें यह वीडियो सोशल मीडिया से मिला था, जिसे उन्होंने क्रॉप करके अपने पेज पर अपलोड किया था.

इसके बाद हमने इंटरनेट पर ‘गाजीपुर में रोहित गुर्जर की हत्या’ कीवर्ड को सर्च किया. इस दौरान टाइम्स नाउ नवभारत के यूट्यूब चैनल पर 10 मार्च, 2025 को अपलोड वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रोहित नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर हाईवे को जाम कर दिया था.
उस समय इस घटना पर अमर उजाला, न्यूज़18 इंडिया और नवभारत टाइम्स ने भी रिपोर्ट्स प्रकाशित की थी. रोहित गुर्जर हत्याकांड में धर्म विशेष के लोगों पर भी आरोप लगे हैं. इसी घटना को लेकर दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत बुलाने को लेकर लोग एकत्र हुए थे और धर्म विशेष के लोगों की सामाजिक बहिष्कार की अपील की थी। अब इसी वीडियो को नागपुर हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि नागपुर हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा यह वीडियो दिल्ली का है।
Sources
Facebook Video by Varisth gurjar
Media Report by Amar Ujala, News18 India, Navbharat Times and Times Now Navbharat
Telephonic conversation With Varisth Gurjar