Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को शेयर कर दावा किया गया कि पीएम मोदी ने औरंगजेब की मज़ार पर फूल चढ़ाए।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल क्लिप को ध्यान से देखा। हमें वीडियो की बाईं की तरफ न्यूज चैनल Republic World का लोगो नज़र आया। इसके बाद हमने Republic World के यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। हमें Republic World के यूट्यूब चैनल पर सात सितंबर, 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, ‘ म्यांमार में बहादुर शाह जफर की मज़ार पर श्रद्धासुमन अर्पित करते पीएम मोदी।’ वायरल क्लिप का हिस्सा Republic World द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के 40वें सेकेंड से देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें बहादुर शाह जफर की मजार पर पीएम मोदी द्वारा फूल चढ़ाए जाने सम्बंधित कई मीडिया रिपोर्टस भी प्राप्त हुईं, जिन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
इसके अलावा PMO के ट्विटर हैंडल द्वारा 7 सितंबर 2017 को पीएम मोदी द्वारा म्यांमार में बहादुर शाह जफर की मज़ार पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का ट्वीट भी प्राप्त हुआ।
इससे स्पष्ट है कि वायरल क्लिप में पीएम मोदी औरंगजेब की मजार पर नहीं बल्कि बहादुर शाह जफर की मज़ार पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in