Authors
Claim
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर भगवान गणेश की मूर्ति लेने से मना कर दिया।
सोशल मीडिया पर 11 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी किसी मंच पर नज़र आ रहे हैं, जहाँ एक व्यक्ति उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति देने की कोशिश करता है। इस बीच मोदी व्यक्ति से सामने से हटने का इशारा करते हैं और सामने की तरफ हाथ जोड़ते हैं। इस दौरान मंच पर खड़े अन्य लोग भी उस व्यक्ति को मोदी के सामने से अलग हटने का इशारा करते दिख रहे हैं। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि मोदी ने मंच पर गणेश की मूर्ति लेने से मना कर दिया।
कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
जांच की शुरुआत में हमने हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 3 मई 2023 को न्यूज़ 18 कन्नड़ यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो साल 2023 में सम्पन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय मोदी द्वारा अंकोला में की गई एक रैली का है। करीब 2 घंटे के इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।
वीडियो को पूरा देखने पर पता चलता है कि नरेंद्र मोदी ने व्यक्ति से भगवान गणेश की मूर्ति को स्वीकार कर लिया था।
3 मई 2023 को यह वीडियो बीजेपी के यूट्यूब चैनल से भी स्ट्रीम किया गया था। वहां भी 2 मिनट 30 सेकंड पर पीएम मोदी द्वारा गणेश की मूर्ति स्वीकार करने वाला हिस्सा नज़र आता है।
अपनी जांच में हमने पाया कि पीएम मोदी के करीब एक साल पुराने वीडियो का अधूरा हिस्सा फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Video shared by News 18 Kannada on 3rd May 2023.
LIVE Video shared by Official Youtube channel of Bhartiya Janta Party on 3rd May 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z