Authors
Claim
राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई है.
Fact
वायरल तस्वीर साल 2018 के जनवरी माह की है, जब राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई है.
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी द्वारा जीते गए तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के तौर पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. राजस्थान में भी विधानसभा चुनावों के परिणामों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा को लेकर संशय बरकरार है. मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया यूजर्स हर दिन किसी नए चेहरे की चर्चा कर रहे हैं. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वसुंधरा राजे भी मुख्यमंत्री पद के अहम दावेदारों में से एक मानी जा रही हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर यह दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई है.
Fact Check/Verification
राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक X अकाउंट द्वारा इस तस्वीर को शेयर किया गया है.
PMO India द्वारा 6 जनवरी 2018 को शेयर किए गए इस ट्वीट के अनुसार, तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.
ट्विटर एडवांस्ड टूल की सहायता से सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि वसुंधरा राजे के X अकाउंट द्वारा 6 जनवरी 2018 को ही इसी मुलाकात से जुड़ी एक अन्य तस्वीर शेयर की गई थी. इसके अलावा, हमने यह भी पाया कि भाजपा राजस्थान के आधिकारिक X अकाउंट द्वारा भी वायरल तस्वीर 6 जनवरी, 2018 को शेयर की गई थी.
प्रधानमंत्री और वसुंधरा राजे के बीच हालिया मुलाकात के बारे में जानने के लिए हमने ‘प्रधानमंत्री से मिली वसुंधरा राजे’ तथा अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल-फिलहाल में नहीं मिली हैं. हालांकि, 7 दिसंबर 2023 को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर साल 2018 के जनवरी माह की है, जब राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.
Result: Missing Context
Our Sources
Tweets shared by PMO India, Vasundhara Raje and BJP Rajasthan on 6 January 2018
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z