Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
नासिक में राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति लेने से किया मना.
Fact
नहीं, वायरल दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक जनसभा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनके सामने भगवान विट्ठल की मूर्ति लेकर खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नासिक में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा भेंट की जा रही भगवान विट्ठल की मूर्ति को राहुल गांधी ने लेने से मना कर दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. नासिक की जनसभा में मंच पर राहुल गांधी ने लोगों द्वारा माला पहनाए जाने के बाद उक्त शख्स से मूर्ति स्वीकार कर ली थी.
वायरल वीडियो करीब 31 सेकेंड का है. वीडियो में एक व्यक्ति राहुल गांधी को पगड़ी पहनाता हुआ दिखाई दे रहा है, तभी उसके बगल में एक अन्य शख्स भगवान विट्ठल की मूर्ति लेकर खड़ा दिखाई देता है. उक्त शख्स राहुल गांधी को जब मूर्ति भेंट करने की कोशिश करता है, तभी वहां मौजूद कुछ लोग उसे थोड़ा पीछे कर देते हैं. इसके बाद राहुल गांधी को माला पहनाया जाता है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “महाराष्ट्र के नासिक में एक कांग्रेस का कार्यकर्ता भगवान विट्ठल की मूर्ति राहुल गांधी को देने की बहुत कोशिश किया. लेकिन राहुल गांधी उसे हाथों से धक्का देकर दूर कर देते थे और मूर्ति लेने से इनकार कर दिया कार्यकर्ता ने कुल 9 बार कोशिश की लेकिन हर बाल राहुल गांधी ने अस्वीकार कर दिया. यह ईसाई परिवार हिंदू धर्म से बेहद नफरत करता है”.

बीजेपी नेता व आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने यह दावा अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।

वायरल दावे वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले राहुल गांधी के नासिक वाले कार्यक्रम का वीडियो खंगाला. इस दौरान हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से 14 मार्च 2024 को लाइव किया गया वीडियो मिला.

करीब 1 घंटे 17 मिनट लंबे इस वीडियो में करीब 17 मिनट से वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. उक्त हिस्से के आगे और पीछे वाले हिस्से को देखने पर हमने पाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के नासिक पहुंचने पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान बाजार समिति के लोगों ने राहुल गांधी का सम्मान किया. सम्मान के दौरान राहुल गांधी को पहले साफा पहनाया गया और इसके बाद कुछ लोगों द्वारा माला पहनाया गया था. फिर राहुल गांधी ने वहां मौजूद एक शख्स द्वारा भेंट की गई भगवान विट्ठल की मूर्ति को स्वीकार किया.
हालांकि, इस दौरान हमने यह भी पाया कि राहुल गांधी को साफा और माला पहनाने के दौरान उक्त शख्स ने बीच में ही मूर्ति भेंट करने की कोशिश की. लेकिन मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने उसको पीछे कर दिया था. इसके बाद पीले कपड़े पहने उक्त शख्स ने फिर से राहुल गांधी को मूर्ति भेंट की, जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया.
जांच में हमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा 14 मार्च को ट्वीट किया गया वीडियो भी मिला. नाना पटोले ने यह वीडियो बीजेपी महाराष्ट्र के एक ट्वीट के रिप्लाई में किया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने विट्ठल भगवान की मूर्ति लेने से मना कर दिया था.

नाना पटोले द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में भी साफ़ देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने पीले कपड़े पहने उक्त शख्स द्वारा भेंट की जा रही मूर्ति को स्वीकार किया था. नाना पटोले ने वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में भी वायरल दावे का खंडन किया था.
इसके बाद हमने उक्त शख्स की पहचान करने की कोशिश की, जिसने राहुल गांधी को भगवान विट्ठल की मूर्ति भेंट करने की पेशकश की थी. इस दौरान हमने राहुल गांधी के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किए गए 1 घंटे 17 मिनट लंबे को ध्यानपूर्वक देखा. हमने पाया कि उसी शख्स ने मंच पर मौजूद शिवसेना नेता संजय राउत का सम्मान किया था. मंच से उक्त शख्स का नाम समाधान जामदार पुकारा गया था. आप 18 मिनट 30 सेकेंड से 19 मिनट 30 सेकेंड के इस बीच इसे सुन और देख सकते हैं.

अब हमने समाधान जामदार का फ़ेसबुक अकाउंट खंगाला. हमें उनका फेसबुक अकाउंट मिला. फ़ेसबुक अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, समाधान जामदार नासिक जिले के चांदवड तालुका के कांग्रेस पार्टी के कार्याध्यक्ष हैं.

जांच में हमने कांग्रेस नेता समाधान जामदार से भी संपर्क किया. उन्होंने वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई बताई. समाधान जामदार ने कहा कि “जब राहुल गांधी को साफा बांधा जा रहा था तो मैं उन्हें भगवान विट्ठल की मूर्ति भेंट करने गया. साफा बांधने के बाद जब मैंने उन्हें मूर्ति देने की कोशिश की तो साफा बांधने वाला व्यक्ति जो राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवा रहा था उसने मुझे थोड़ी देर रूकने के लिए कहा. इसके बाद राहुल गांधी को माला पहनाई गई और फिर उन्होंने मुझसे मूर्ति ली”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति लेने से मना नहीं किया था, बल्कि उन्होंने माला पहनने के बाद इसे स्वीकार किया था.
Our Sources
Video Streamed by Rahul Gandhi Youtube account on 14th March 2024
Video Tweeted by Nana Patole X account on 14th March 2024
Telephonic Conversation with Samadhan Jamdar
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
November 22, 2025
JP Tripathi
November 21, 2025
Raushan Thakur
November 8, 2025