Saturday, December 20, 2025

Fact Check

क्या रिलायंस जियो अपने 99 हजार यूजर्स को दे रहा है 555 रुपये का फ्री रिचार्ज?

Written By Neha Verma
Nov 6, 2020
banner_image

WhatsApp पर एक लिंक के साथ मैसेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि Jio ऑफर, 2020 में मुकेश अंबानी के दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बनने की खुशी में नीता अंबानी ने 99 हजार जियो यूज़र्स को 555 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है।अभी नीचे नीले रंग के लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें। मैंने फ्री रिचार्ज पाया आप भी कर सकते हो।

नोट:- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। 

कृपया ध्यान दें, अगर आपके पास Jio की सिम नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या घर के किसी भी जिओ सिम को रिचार्ज कर सकते हैं। यह ऑफर केवल 15 November 2020 तक ही सीमित है!

दावा किया जा रहा है कि Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर

वायरल मैसेज में फ्री रिचार्च का लाभ लेने के लिए https://jiofreetalktime.blogspot.com/ यह लिंक दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए बाद ग्राहक की डिटेल्स मांगी जाती है।  

दावा किया जा रहा है कि Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

फेसबुक पर भी इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=115588580343392&id=100056767526176

Fact Checking/Verification

जियो यूज़र्स को फ्री रिचार्ज देने वाले ऑफर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। सबसे पहले हमने Jio की ऑफिशियल वेबसाइट को खंगाला।

दावा किया जा रहा है कि Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर

पड़ताल के दौरान हमें जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। देखा जा सकता है कि जियो ने अपने यूज़र्स के लिए 555 रूपए का कोई प्लान नहीं निकाला है।

रिचार्ज करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लिंक असली लिंक से अलग है।

दावा किया जा रहा है कि Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर

अधिक जानकारी के लिए हमने JIO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

क्या मुकेश अंबानी छठवें सबसे अमीर आदमी बनने की खुशी में 99 हजार जियो यूज़र्स को फ्री रिचार्ज दे रहे हैं?

खोज के दौरान हमें 24 मार्च, 2020 को Jio Care का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में एक ग्राहक ने वायरल दावे से मिलते-जुलते मैसेज की सत्यता के बारे में पूछा है। Jio ने ट्वीट में वायरल दावे को फर्ज़ी बताया गया है। पहले भी इस तरह का दावा वायरल हुआ था।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली।

अधिक खोजने पर हमें Zee News द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक Jio ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। Reliance Jio ने 1001 रूपए, 1301 रूपए और 1501 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। इन तीनों प्लान्स में प्रीपेड यूज़र्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा।

क्या मुकेश अंबानी छठवें सबसे अमीर आदमी बनने की खुशी में 99 हजार जियो यूज़र्स को फ्री रिचार्ज दे रहे हैं?

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि 99 हज़ार जियो यूज़र्स को फ्री रिचार्ज देने सम्बन्धी दावा फर्ज़ी है। जियो, 99 हज़ार यूज़र को 555 रूपए वाला तीन महीने का रिचार्ज फ्री नहीं दे रहा है।


Result: False


Our Sources

Jio Official Website https://www.jio.com/en-in/4g-plans

Reliance Jio Twitter https://twitter.com/reliancejio


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,641

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage