Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल ने भगवान बुद्ध को सम्मान देने के लिए अपनी करेंसी पर उनकी फोटो का इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट के जरिए यूजर्स नेपाल देश का तहे दिल से धन्यवाद कर रहे हैं।
हमें यह दावा Newschecker की WhatsApp टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर सितंबर 2013 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के केंद्रीय बैंक ने भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की तस्वीर वाला 100 रुपये का नेपाली नोट जारी किया था।
रिपोर्ट में नेपाल नैशनल बैंक के प्रवक्ता के हवाले से लिखा गया है कि कि नए नोट अक्टूबर में होने वाले नेपाल के प्रमुख उत्सव दशैन के दौरान ही उपलब्ध होंगे। इस रिपोर्ट में गौतम बुद्ध की तस्वीर वाले नोट छापे जाने की कहीं भी बात नहीं की गई है। इस खबर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया था, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी Reuters द्वारा 2007 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के तत्कालीन वित्त मंत्री राम शरण ने नेपाल के 10 रुपये के नोटों पर नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र की तस्वीर की जगह माउंट एवरेस्ट की तस्वीर लगाए जाने की बात कही थी। रिपोर्ट में वित्त मंत्री के हवाले से लिखा गया है कि नेपाल की सरकार ने गौतम बुद्ध के बजाय सागरमाथा (माउंट एवरेस्ट का नेपाल में नाम) को अपनाने का फैसला किया, क्योंकि कुछ बौद्ध धार्मिक संगठनों ने करेंसी नोटों पर उनकी तस्वीर लगाने पर ऐतराज जताया था।
इसके अलावा, हमने नेपाल के राष्ट्रीय बैंक की वेबसाइट को भी खंगाला। नेपाल में चलन में मौजूद 100, 500 और हजार के नोटो में हमें कहीं भी गौतम बुद्ध की तस्वीर नज़र नहीं आई।
Newschecker ने अधिक जानकारी के लिए नेपाल के राष्ट्रीय बैंक से संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह यह स्पष्ट है कि नेपाल ने गौतम बुद्ध की तस्वीर वाला कोई करेंसी नोट जारी नहीं किया है। सोशल मीडिया पर फर्जी दावा वायरल हो रहा है।
Our Sources
Report Published at Business Standard in November 2013
Report Published at Reuters in 2007
Nepal National Bank
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 23, 2025
Runjay Kumar
April 14, 2025
Komal Singh
March 8, 2025