Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
केपी शर्मा ओली नेपाल के पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भारत का दौरा नहीं किया
केपी शर्मा ओली ने बतौर नेपाल के प्रधानमंत्री 2016 और 2018 में दो बार आधिकारिक तौर पर भारत का दौरा किया था. उनका तीसरा दौरा सितंबर 2025 में प्रस्तावित था.
नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफ़े के बाद, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केपी शर्मा ओली पहले और एकमात्र नेपाल के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भारत का दौरा नहीं किया.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि केपी शर्मा ओली ने बतौर नेपाल के प्रधानमंत्री 2016 और 2018 में दो बार आधिकारिक तौर पर भारत का दौरा किया था.
एक्स पर एक यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “केपी शर्मा ओली नेपाल के पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भारत का दौरा नहीं किया.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

केपी शर्मा ओली के नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यकाल के भारत दौरे को लेकर गूगल सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे वेबसाइट पर 8 अप्रैल 2018 की PTI की रिपोर्ट मिली, जिसमें ओली के भारत दौरे का ज़िक्र है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओली ने अपनी भारत यात्रा को “महत्वपूर्ण और फलदायी” बताया था.
रिपोर्ट में यह भी ज़िक्र है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार पदभार संभालने के बाद यह ओली की पहली भारत यात्रा थी. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान फ़रवरी 2016 में भी भारत का दौरा किया था.
हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल पर 7 अप्रैल 2018 का एक पोस्ट मिला, जिसमें ओली के भारत दौरे की कई तस्वीरें साझा की गई थीं. इनमें प्रधानमंत्री मोदी उनका स्वागत करते नज़र आ रहे हैं और ओली अपनी पत्नी के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई भारतीय नेताओं और राजनयिकों से मिलते दिख रहे हैं.
PIB की 7 अप्रैल 2018 की प्रेस रिलीज़ में बताया गया था कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 6 से 8 अप्रैल 2018 तक भारत की राजकीय यात्रा पर थे. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भी 30 मार्च 2018 को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इस दौरे की पुष्टि की थी.
केपी शर्मा ओली का 2016 का भारत दौरा
भारत के विदेश मंत्रालय की 20 फ़रवरी 2016 की प्रेस रिलीज़ में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री ओली के भारत दौरे के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फ़रवरी 2016 को एक्स पर एक तस्वीर शेयर कर ओली और उनकी पत्नी का स्वागत किया था. पोस्ट में लिखा था, “प्रधानमंत्री ओली और उनकी पत्नी का भारत आना बहुत खुशी की बात है। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत-नेपाल संबंधों को और मज़बूत करेगी.”
इंडिया टुडे की 20 फ़रवरी 2016 की रिपोर्ट में भी ओली के भारत दौरे की झलक मिलती है, जहां प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात और राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की गई थीं.

सितंबर 2025 में प्रस्तावित था ओली का अगला भारत दौरा
इसके अलावा, हमारी जांच में द हिंदू की 20 जुलाई 2025 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लोक बहादुर छेत्री के हवाले से कहा गया था कि ओली सितंबर 2025 के मध्य में भारत का दौरा करेंगे.
बता दें कि नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच 9 सितंबर को इस्तीफ़ा देने से पहले, केपी शर्मा ओली 2015-2016 और 2018-2021 तक दो बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे. यह उनका तीसरा कार्यकाल था.
स्पष्ट है कि यह दावा ग़लत है कि केपी शर्मा ओली नेपाल के पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में कभी भारत का दौरा नहीं किया. असल में, उन्होंने दो बार भारत की आधिकारिक यात्रा की थी.
Sources
PTI Report, India Today, Dated April 8, 2018
X Post by Narendra Modi, Dated April 7, 2018
Press Release by PIB, Dated April 7, 2018
Press Release by Ministry of Foreign Affairs, Nepal, Dated April 7, 2018
Media Briefing by Foreign Secretary, Government of India, Dated February 20, 2016
X Post by Narendra Modi, Dated February 20, 2016
Report by India Today, Dated February 20, 2016
Report by The Hindu, Dated July 20, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025