Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही मच गई। जिसके राहत बचाव कार्य में सरकार अभी तक जुटी हुई है। तबाही मचने के कई वीडियोज भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ढेर सारी बर्फ को पहाड़ से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें naren32 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 52 सेकेंड का ये वायरल वीडियो मिला। जिसे 9 जनवरी 2021 का अपलोड किया गया है।
हमें इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो का पूरा वर्जन भी मिला, जो 3 मिनट का है। इसे 11 जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि वायरल वीडियो नेपाल की Kapuche Glacier झील में हुए हिमस्खलन का है।
पड़ताल के दौरान हमें Naren32 Rana नाम के यूट्यूब चैनल पर भी यही वायरल वीडियो मिला। जिसे 11 जनवरी 2021 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में भी यही बताया गया है कि वायरल वीडियो नेपाल की Kapuche Glacier झील में हुए हिमस्खलन का है।
छानबीन को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें ट्रैवल वेबसाइट Stuff पर वायरल वीडियो से जुड़ा एक लेख मिला। रिपोर्ट में इस वीडियो और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया गया है कि ये नेपाल की Kapuche Glacier झील में हुए हिमस्खलन का वीडियो है।
पड़ताल के समय The Weather Channel की एक रिपोर्ट मिली। जिसे 26 जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया था। इस रिपोर्ट में भी इस वीडियो को नेपाल की Kapuche Glacier झील में हुए हिमस्खलन का बताया गया था।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने का नहीं है। वीडियो नेपाल की Kapuche Glacier झील में हुए हिमस्खलन का है। जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Instagram – https://www.instagram.com/p/CJ07xqJhdxm/?utm_source=ig_web_copy_link
Youtube- https://www.youtube.com/watch?v=jm0TgTbHHII&feature=emb_title
The Weather Report – https://weather.com/news/weather/video/nepal-avalanche-caught-on-camera
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 6, 2025
Runjay Kumar
February 24, 2025
Runjay Kumar
February 18, 2025