शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमFact Checkकिसान आंदोलन में नहीं बांटी गई शराब, भ्रामक दावा हुआ वायरल

किसान आंदोलन में नहीं बांटी गई शराब, भ्रामक दावा हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठा एक शख्स लोगों को शराब की बोतल से कटोरे और गिलास में शराब बांट रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो किसान आंदोलन का है।

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिसे हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें BMTV नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वायरल वीडियो मिला। जिसे 11 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है लॉकडाउन में गरीबों को बांटी गई शराब।

पड़ातल के दौरान हमें वायरल वीडियो *Gym Jan De Shaukeen Punjabi*, The Trending India और 90s k Launde जैसे कई फेसबुक पेज पर मिला। इन सभी फेसबुक पेज पर वीडियो को अप्रैल 2020 में अपलोड किया गया था।

https://www.facebook.com/watch/?v=635223240652058
https://www.facebook.com/thetrendingindianews/videos/904120816687233
https://www.facebook.com/watch/?v=2608629606092328

ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर अप्रैल 2020 से मौजूद है। जबकि नए कृषि बिल को सितंबर 2020 में लाया गया था। कृषि बिल को 17 सितंबर 2020 को लोकसभा में और 20 सितंबर 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया था। इसके बाद 27 सितंबर 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि बिल को स्वीकृति दी थी। जिसके बाद 26 नवंबर 2020 से किसान आंदलोन शुरू हुआ था। इससे ये तो साफ होता है कि ये वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो अप्रैल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद हैं। जबकि नए कृषि बिल को सितंबर 2020 में लाया गया था और किसान आंदोलन नवंबर 2020 में शुरू हुआ था। हालांकि स्वतंत्र रूप से हम इस बात की तस्दीक नहीं कर पाए कि वायरल वीडियो कहां की और कब की है। लेकिन ये साफ है कि वायरल वीडियो का मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

Result: False


Our Sources

Facebook – https://www.facebook.com/thetrendingindianews/videos/904120816687233

Facebook – https://www.facebook.com/watch/?v=635223240652058

Youtube – https://www.youtube.com/watch?v=0BzOqH2KeZA&feature=emb_title


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular