शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkसाल 2014 में नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता में की गई रैली की...

साल 2014 में नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता में की गई रैली की तस्वीर को बिहार चुनाव से जोड़कर किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। वायरल तस्वीर किसी रैली की है जहां हज़ारों लोग मौजूद हैं। दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ जी को सुनने के लिए बिहार चुनाव की एक रैली में उमड़ा जनसैलाब। जय श्री राम के नारों से गूंजा मैदान।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/photo?fbid=377922803394322&set=gm.352797472607658
https://www.facebook.com/photo?fbid=3457108154335541&set=g.1116027598467929

ट्विटर पर इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/AskMuskan/status/1319316558544539649

Fact Check/Verification

बिहार चुनाव के नाम से वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

सीएम योगी आदित्यनाथ की बिहार में हुई चुनाव रैली की नहीं है वायरल तस्वीर

पड़ताल के दौरान हमें 5 फरवरी, 2014 को Desh Gujarat द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और बताया गया है कि यह तस्वीर कोलकाता की है। यह तस्वीर 2014 में हैलिकॉप्टर द्वारा खींची गई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में रैली की थी।

ट्विटर खंगालने पर हमें 5 फरवरी, 2014 को Truth by IBTL द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए इसे कलकत्ता का बताया गया है। यह तस्वीर ‘जन चेतन सभा’ के दौरान की है।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से खंगालने पर हमें India Today द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक पीएम मोदी की ‘जन चेतन सभा’ के दौरान कोलकाता में जनसैलाब उमड़ा था। यह सार्वजनिक बैठक 5 फरवरी, 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान आयोजित की गई थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ की बिहार में हुई चुनाव रैली की नहीं है वायरल तस्वीर

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि कोलकाता की 6 साल पुरानी तस्वीर को बिहार चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीर 5 फरवरी, 2015 की है जब पीएम मोदी ने कोलकाता में रैली की थी।  


Result: Misleading


Our Sources

Desh Gujarat https://www.deshgujarat.com/2014/02/05/the-kolkata-crowd-at-modis-rallyin-pictures/

India Today https://www.indiatoday.in/india/east/story/narendra-modi-kolkata-rally-highlights-jan-chetna-sabha-179823-2014-02-05

Twitter https://twitter.com/ibtlx/status/431109557352685568


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular