सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि हाल ही में डांस करते वक्त अभिनेत्री Nora Fatehi Oops Moment का शिकार हो गईं.
Celebrity होने के नाते अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों के हर एक कदम पर नजर रखी जाती है. भारत में बॉलीवुड अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी निजी जिंदगी में भी कैमरा उनका पीछा नही छोड़ता.
किसी सगे-संबंधी या साथी कलाकार की मौत के बाद भी Celebrities के कपड़ों आदि की चर्चा की जाती है. हालांकि, एक सेलिब्रिटी होने के नाते ये कलाकार भी लाइमलाइट से दूर नही जाना चाहते. आये दिन हमें बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्रियों का Wardrobe Malfunction यानी कपड़े फिसल जाने या किसी अन्य कारण से निजी अंग (Private Parts) दिखने की खबरें देखने को मिलती रहती हैं. नोरा फतेही बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्हें उनके काम के इतर हॉट लुक्स की वजह से भी जाना जाता है. Nora Fatehi भी कई बार Oops Moment का शिकार हो चुकी हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि हाल ही में डांस करते वक्त अभिनेत्री Nora Fatehi Oops Moment का शिकार हो गईं. वायरल वीडियो को लेकर Zee News तथा News Nation ने भी हाल ही में लेख प्रकाशित किया है. हालांकि, दोनों ही प्रकाशनों ने वीडियो को पुराना बताया है.
Zee News: https://archive.ph/TPhEb
News Nation: https://archive.ph/DSDpq
Fact Check/Verification
‘ हाल ही में डांस करते वक्त अभिनेत्री Nora Fatehi Oops Moment का शिकार हो गईं अभिनेत्री Nora Fatehi Oops Moment की शिकार हो गई’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई अन्य दावों के साथ Dailymotion नामक फ्रेंच वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर प्रकाशित एक वीडियो भी प्राप्त हुआ.

Dailymotion पर हमें वायरल वीडियो ‘Hot Nora Fatehi performing at sharda university’ शीर्षक के साथ प्रकाशित मिला. बता दें कि यह वीडियो Top Fun Vids नामक एक क्रिएटर द्वारा करीब 6 साल पहले शेयर किया गया था.

Dailymotion द्वारा प्रकाशित वीडियो के साथ शेयर किये गए शीर्षक की सहायता से हमने ‘Nora Fatehi Sharda University’ कीवर्ड्स को YouTube पर सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें ‘Hot Nora Fatehi & Himarsha Performing With EPIE Entertainment At GNIIT’ शीर्षक के साथ प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.

बता दें कि Epie Entertainment नामक YouTube चैनल द्वारा यह वीडियो 23 सितंबर, 2015 को प्रकाशित किया गया था.
‘डांस करते वक्त अभिनेत्री Nora Fatehi Oops Moment का शिकार हो गईं ‘ दावे के साथ शेयर किया गया 2015 का वीडियो
इसके बाद हमने EPIE Entertainment द्वारा प्रकाशित अन्य वीडियो को देखने पर पाया कि उक्त चैनल द्वारा Nora Fatehi के इस परफॉरमेंस की कई वीडियो शेयर की गई हैं.

EPIE Entertainment द्वारा प्रकाशित अन्य वीडियो को देखने पर पाया कि वायरल वीडियो, Nora Fatehi द्वारा 2015 में GNIIT नामक एक कॉलेज में दी गई परफॉरमेंस का है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘हाल ही में डांस करते वक्त अभिनेत्री Nora Fatehi Oops Moment का शिकार हो गईं’ दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो असल में 2015 का है, जहां अभिनेत्री ने GNIIT नामक कॉलेज में अपनी परफॉरमेंस दी थी.
Result: Misplaced Context
Our Sources
Dailymotion: https://www.dailymotion.com/video/x3ijxvz
Videos published by Epie Entertainment: https://www.youtube.com/watch?v=PDGYRIgkjts
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]