Fact Check
Fact Check: लोगों से नूंह पहुंचने की अपील करते युवकों का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Claim
हिंसा के दौरान युवकों का यह समूह लोगों से एकजुट होकर नूंह पहुंचने की अपील कर रहा है.

Fact
हिंसा के दौरान युवकों के एक समूह द्वारा लोगों से एकजुट होकर नूंह पहुंचने की बात कहने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो फरवरी माह से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है.

सर्च परिणामों से हमें शायरी नामक एक फेसबुक ग्रुप में 25 फरवरी, 2023 को शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.

इसी प्रकार Dilshad Mark नामक यूजर द्वारा 25 फरवरी, 2023 को शेयर किए गए पोस्ट में भी यह वीडियो मौजूद है.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हिंसा के दौरान युवकों के समूह द्वारा लोगों से एकजुट होकर नूंह पहुंचने की बात कहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो 25 फरवरी, 2023 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है.
Result: Missing Context
Our Sources
Facebook post shared by Salman Chand on 25 February, 2023
Facebook group ‘Shayari’
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in