शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkसोमनाथ चौकड़ी पर स्थित वर्षों पुरानी दरगाह की तस्वीरों को भ्रामक दावे...

सोमनाथ चौकड़ी पर स्थित वर्षों पुरानी दरगाह की तस्वीरों को भ्रामक दावे के साथ किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौराहे की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि गोल चक्कर पर एक हरे रंग का झंडा लगाया गया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गुजरात के सोमनाथ मंदिर से कुछ किलोमीटर पहले एक चौराहा है, जिसे सोमनाथ चौकड़ी कहते हैं। जहां शांतिदूतों ने पहले एक पत्थर रखा और फिर धीरे-धीरे दरगाह बनाना शुरु कर दिया। लेकिन स्थानीय प्रशासन आंखे बंद करके बैठा है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।   

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।  

https://www.facebook.com/bjpthoor/posts/2798927987032547
https://www.facebook.com/sanghsevadarshan/photos/pcb.410382403652925/410382333652932/
https://www.facebook.com/%E0%A4%AD%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%A8-%E0%A4%A7%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE-110617620676466/photos/pcb.183706486700912/183706400034254/

Fact Checking/Verification

सोमनाथ मंदिर के रास्ते में दरगाह बनाए जाने वाले दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें कोई परिणाम नहीं मिला।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों को Zoom In करके देखा। इस दौरान हमे ‘The Square’ नामक एक होटल का बोर्ड देखा। Google सर्च करने पर हमने पाया कि सोमनाथ में ‘The Square’ नाम का होटल स्थित है।

नीचे देखा जा सकता है कि Google Map पर सर्च करने पर हमें ‘The Square Hotelसे संबंधित कुछ परिणाम मिले।

https://www.google.com/maps/place/The+Square+Somnath/@20.8949624,70.4100922,17z/data=!3m1!4b1!4m8!3m7!1s0x3bfd3308dec95611:0xeec1b7a5303d83d8!5m2!4m1!1i2!8m2!3d20.8949574!4d70.4122809

अधिक जानकारी के लिए हमने होटल के मैनेजर आसिफ से फोन पर संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि यह दरगाह 100 साल पुरानी है और यहां कोई नया निर्माण नहीं किया गया है।

नीचे ऑडियो क्लिप में होटल मैनेजर के साथ हुई बातचीत को यहां सुना जा सकता है।  

अधिक जानकारी के लिए हमने दरगाह में मौजूद ‘इस्माइल’ से भी फोन पर संपर्क किया। बातचीच में उन्होंने बताया कि इस दरगाह का नाम ‘निज़ामुद्दीन औलिया’ है। साथ ही यह भी बताया कि उनका परिवार पिछली चार पीढ़ियों से धर्मस्थल की सेवा कर रहा है।  

इस्माइल के अनुसार, सोमनाथ वारवाल राजमार्ग के निर्माण के बाद इस दरगाह का निर्माण किया गया था। उस दौरान यहां पर कोई सड़क नहीं थी और खुली जगह पर दरगाह बनाई गई थी। लेकिन यह दरगाह वक्फ बोर्ड के अंतगर्त नहीं आती है। उन्होंने हमें व्हाट्सएप पर कोर्ट का आदेश भी भेजा था जिसको नीचे देखा जा सकता है।

इस्माइल ने हमें धर्मस्थल की मूल तस्वीरें भी भेजी हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

सोमनाथ चौकड़ी पर स्थित सालों पुरानी दरगाह की तस्वीरें भ्रामक दावे के वायरल

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि सोमनाथ चौकड़ी की दरगाह की तस्वीरों को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि सोमनाथ चौक पर मौजूद दरगाह वर्षों पुरानी है। इस दरगाह को हाल फिलहाल में नहीं बनाया गया है।  


Result: Misleading


Our Sources

Phone call Verification

Google Maps https://www.google.com/maps/place/The+Square+Somnath/@20.8949624,70.4100922,17z/data=!4m8!3m7!1s0x3bfd3308dec95611:0xeec1b7a5303d83d8!5m2!4m1!1i2!8m2!3d20.8949574!4d70.4122809


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular