Fact Check
क्या बाइक चोरी के जुर्म में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे पंजाब के सीएम भगवंत मान? पुरानी तस्वीर के साथ फेक दावा वायरल है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह तीन अन्य लोगों के साथ उकड़ू अवस्था में बैठे देख रहे हैं. तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उस समय की है जब भगवंत मान और उनके साथियों को पंजाब पुलिस ने बाइक चोरी के अपराध में पकड़ लिया था.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “#पहचान_कौन यह उस समय का चित्र है जब इन चारों को बाइक चोरी के अपराध में पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया था। #panjab_CM”. इसी कैप्शन के साथ लोग तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि एक बाइक चोर भी सीएम बन सकता है.
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान शराब की आदत को लेकर कई बार विवादों में घिर चुके हैं. जनवरी 2019 में मान ने अपनी मां की मौजूदगी में शराब को ना छूने की शपथ भी ली थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए कहा जा रहा है कि भगवंत मान और उनके साथियों को बाइक चोरी के जुर्म में पकड़ा गया था.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें करमजीत अनमोल नाम के एक पंजाबी गायक और एक्टर की फेसबुक पोस्ट मिली. करमजीत ने वायरल तस्वीर 18 मार्च को शेयर की थी. करमजीत ने तस्वीर के साथ लिखा था कि यह उनकी, भगवंत मान और मंजीत सिद्धू के साथ मनाई गई होली की यादें हैं.

तस्वीर के बारे में और जानने के लिए हमने करमजीत से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि मंजीत सिद्धू कौन हैं जिसे करमजीत ने फोटो में टैग किया था.
करमजीत की प्रोफाइल खोजने पर हमें Lally Manjit Sidhu नाम की एक दूसरी फेसबुक प्रोफाइल मिली. करमजीत ने मंजीत सिद्धू को और भी कई पोस्ट में टैग किया है. सिद्धू की प्रोफाइल पर लिखा था कि वह आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकर्ता हैं.
हमने मंजीत से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस तस्वीर में वो भी हैं और भगवंत मान के बगल में काली टीशर्ट पहने बैठे हैं. सिद्धू के अनुसार, “तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. यह तस्वीर 1994 या 1995 की है और पटियाला की है. उस समय कैनेडियन सिंगर हरभजन मान भारत आए थे. तस्वीर उन्हीं के घर की छत पर होली के दिन खींची गई थी. इस दौरान भगवंत मान, करमजीत अनमोल, और हरभजन मान भी मौजूद थे. भगवंत मान मेरे कॉलेज के समय के दोस्त हैं.” मनजीत सिद्धू ने हमें वायरल फोटो का एक दूसरा वर्जन भी भेजा, जिसमें और भी कई लोग दिख रहे हैं.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि भगवंत मान और उनके साथियों की वर्षों पुरानी एक तस्वीर को मनगढ़ंत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: False Context/False
अपडेट:दावे और सबूतों पर पुनर्विचार करते हुए इस खबर की रेटिंग 1 अप्रैल 2022 को बदली गई है.
Our Sources
Facebook Post of Karamjit Anmol
Quote of Manjit Sidhu
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in