Claim आप शासित पंजाब पुलिस के जवान का चरस पीने का वीडियो।
Fact
यह वीडियो पाकिस्तान स्थित पंजाब का है।
5 फरवरी, 2025 को दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है। प्रचार के बीच नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि वह आप शासित राज्य पंजाब पुलिस का सिपाही है, जो टेम्पो चालक के साथ चरस पी रहा है।
एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक 20 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आता है कि एक रिपोर्टर ऑटो के अंदर बैठे पुलिस वाले के पास जाकर बताता है कि ‘ये चरस बन रही है। पंजाब पुलिस खुद पी भी रही है चरस. .. पंजाब पुलिस चरस बेच भी रही है और पिलवा भी रही है।’ वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इसे कहते हैं High Level Ground Reporting… केजरीवाल की पंजाब पुलिस टेम्पो चालकों के साथ चरस पी रही है।”
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
![आम आदमी पार्टी शासित पंजाब राज्य की पुलिस पी रही थी चरस](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-480.png)
पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे का यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप को गौर से देखने पर हमें पुलिसवाले की वर्दी पर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज लगा नज़र आया। इससे हमें इस वीडियो के भारत का होने पर शक हुआ।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-486.png)
अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो 7 जनवरी, 2025 को पाकिस्तानी यूज़र द्वारा शेयर किए गए फेसबुक पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘पंजाब पुलिस के अधिकारी गांजा बेचने में व्यस्त! जब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया तो वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गया।’ फेसबुक पोस्ट में वायरल क्लिप का लंबा वर्जन शेयर किया गया है, जिसमें SA TIMES का लोगो नजर आता है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-488.png)
अब हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से SA TIMES को गूगल सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का पूरा वीडियो हमें SA TIMES के यूट्यूब चैनल पर मिला। 4 जनवरी 2025 को अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पुलिस ऑफिसर चरस बेचता पकड़ा गया।”
यह वीडियो हमें SA TIMES के फेसबुक पेज पर भी मिला। पूरे वीडियो में नजर आता है कि किस तरह SA TIMES का रिपोर्टर नदीम अब्बास, ऑटो की ओर जाता है और बताता है कि “देखिये किस प्रकार पंजाब पुलिस चरस पी रही है।” फिर ऑटो से पुलिसवाला निकलकर भागता है और रिपोर्टर उसका पीछा करता है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-492-1024x736.png)
SA TIMES की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के अनुसार, SA TIMES एक पाकिस्तानी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म है, जो पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर ख़बरें देता है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-491-1024x272.png)
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-489.png)
पूरा वीडियो देखने पर हमें ऐसे कई सुराग मिले, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान स्थित पंजाब का है। जैसे गाड़ी का नंबर प्लेट, आस-पास लगे होर्डिंग्स और पीछे खड़ी ट्रेन, इन सभी पर हमें उर्दू लिखा नजर आता है।
वीडियो में नजर आ रहे पुलिसवाले की वर्दी का मिलान पाकिस्तानी पंजाब पुलिस की वर्दी से करने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी, पाकिस्तानी राज्य पंजाब का है। हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करते कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी चरस पी रहा था या कुछ और, लेकिन इतना तो तय है कि यह वीडियो भारतीय राज्य पंजाब का नहीं है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-495-1024x359.png)
पढ़ें: ट्रेन की सीट पर अखबार जलाते व्यक्ति का दो साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो भारतीय राज्य पंजाब का नहीं, बल्कि पाकिस्तान स्थित पंजाब का है।
Result: False
Sources
Video posted by SA TIMES.
Website of SA TIMES.
Self analysis.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z