शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

होमFact Checkक्या किसानों के मौजूदा आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे फिल्म अभिनेता...

क्या किसानों के मौजूदा आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन?

किसान आंदोलन इस समय जोरों पर है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई दावे चर्चा में हैं। कई बॉलीवुड हस्तियां इस आंदोलन के पक्ष में हैं तो कुछ इसे गलत बता रही हैं। इसी बीच अभिनेता ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की एक तस्वीर वायरल हो गई। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया कि वो भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.

वायरल तस्वीर में ऋतिक रोशन (hrithik roshan) को एक मंच पर सिख पंथ के जत्थेदारों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में ऋतिक हाथ में तलवार लिए हुए हैं और सिर पर सिखों का धार्मिक कपड़ा बांधे हुए हैं।

https://www.facebook.com/397401391048745/posts/841982836590596

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

वायरल तस्वीर को फेसबुक पर भी खूब शेयर किया गया है

Fact Check: Old image falsely shared to show Hrithik Roshan supporting  farmers' protest

Fact check / Verification

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद लेने पर पता चला कि वायरल तस्वीर दो साल पुरानी है। वायरल फोटो साल 2018 की है जब ऋतिक रोशन (hrithik roshan), गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसे इस समय किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। जब हमने ऋतिक (hrithik roshan) के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को खंगाला तो पाया कि, उन्होंने किसान आंदोलन से जुड़ी कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की है।

यहां पढ़े – किसान आंदोलन से जुड़े वायरल फैक्ट चैक

पड़ताल करते समय हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। जो दो साल पुराना है। जिसमें देखा जा सकता है कि, ऋतिक (hrithik roshan) अपने पिता के साथ गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Conclusion

वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि ऋतिक रोशन की hrithik roshan उक्त तस्वीर मौजूदा किसान आंदोलन से संबंधित नहीं बल्कि वर्षों पुरानी है।

Result-False

Our Sources –

https://twitter.com/HrithikRules/status/950347779553021952
https://twitter.com/HrithikRules/status/950347779553021952
https://www.youtube.com/watch?v=JEOEF7XCsRc

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular