Authors
Claim
एक अस्पताल में मुस्लिम महिला ने लाइन में लगी हिंदू महिला को HIV वायरस संक्रमित सूई चुभा दी।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें दावे की पुष्टि करती कोई जानकारी नहीं मिली।
खोजने पर हमें यह वीडियो दिसंबर 2022 में शेयर किए गए कई तुर्की सोशल मीडिया पोस्ट्स में नज़र आया। इन पोस्ट्स को यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। कैप्शन में इस वीडियो को किसी शादी समारोह के दौरान का बताया गया है।
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें 22 दिसंबर 2022 को तुर्की मीडिया प्लेटफार्म ‘अयकीरी’ के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किये गए पोस्ट में यह वीडियो नज़र आया। पोस्ट के कैप्शन में दी गयी जानकारी से इस बात की पुष्टि होती है कि यह वीडियो तुर्की का ही है और किसी शादी समारोह के दौरान का है।
इस घटना पर प्रकाशित तुर्की मीडिया रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। रिपोर्ट्स से इस बात की पुष्टि होती है कि यह वीडियो भारत से संबंधित नहीं है। वर्ष 2022 में तुर्की में हुई इस शादी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को शादी के बाद देखने पर इस घटना का खुलासा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान बूढ़ी महिला सुई की मदद से गहने बना रही थी और उसके सामने खड़ी लड़की गाना गा रही थी। तभी उस महिला ने गहने बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही सूई को लड़की के कंधे में चुभो दिया।
किसी भी रिपोर्ट में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी है कि सूई HIV वायरस से संक्रमित थी और न ही इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल बताया गया है।
पढ़ें: Fact Check: राहुल गांधी के बैंकॉक यात्रा की बताकर वायरल हुई बोर्डिंग पास की तस्वीर एडिटेड है
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि तुर्की के पुराने वीडियो को भारत का बताते हुए झूठा सांप्रदायिक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Turkish Social Media Posts.
Turkish Reports.
X post by official handle of Turkish media platform Aykiri.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z