रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkअमित शाह का 4 साल पुराना वीडियो कोलकाता का बताकर गलत दावे...

अमित शाह का 4 साल पुराना वीडियो कोलकाता का बताकर गलत दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

अमित शाह इन दिनों पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच अमित शाह का मंच से गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दावा किया जा रहा है कि कोलकाता में एक रैली के दौरान अमित शाह किसानों को देखकर डर गए और इस दौरान घबराहट में वे मंच से भी गिर पड़े।

https://www.facebook.com/100014181405339/posts/1091313254684711/?sfnsn=wiwspwa

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी Punjab Kesari और Zee News की रिपोर्ट्स मिली। जिन्हें 25 नवंबर 2018 को प्रकाशित किया गया था।

प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है। साल 2018 में मध्य प्रदेश में चुनाव के समय अमित शाह एमपी के अशोक नगर में एक चुनावी रैली कर रहे थे। इस दौरान उनका पैर लड़खड़ा गया और वो नीचे गिर गए।

वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए हमने अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें ये वायरल वीडियो Times Of India के यूट्यूब चैनल पर मिला।

इस वीडियो को 25 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि अमित शाह मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से गिर गए। 

पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो कई ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स पर भी मिला। सभी ने इस वीडियो को मध्यप्रदेश की चुनावी रैली का बताते हुए नवंबर 2018 में शेयर किया था। जिससे ये तो साफ होता है कि वायरल वीडियो कोलकाता का नहीं है। पहले भी यह वीडियो कई बार गलत दावे के साथ शेयर किया गया है। इस वीडियो को फरवरी 2020 में दिल्ली के शाहीन बाग का बताकर भी शेयर किया गया था।

https://www.facebook.com/TheAzamgarhExpress/videos/194082151703612

Conclusion

अमित शाह के 4 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। साल 2018 में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह मंच से गिर गए थे। वीडियो का कोलकाता रैली या फिर किसानों से कोई लेना देना नहीं है।

Result: False


Our Sources

Punjab Kesari – https://mp.punjabkesari.in/national/news/amit-shah-fall-down-from-stage-909107

Zee News- https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhya-pradesh-amit-shah-falls-in-ashoknagar-after-road-show/471684

Youtube- https://www.youtube.com/watch?v=to9tzj1rfv4&feature=youtu.be

Twitter – https://twitter.com/jigneshmevani80/status/1066337760489857026

Twitter –https://twitter.com/punjabkesari/status/1066353246384480257

Twitter –https://twitter.com/_garrywalia/status/1066279468749283328

Facebook – https://www.facebook.com/TheAzamgarhExpress/videos/194082151703612

Facebook – https://www.facebook.com/hwnewsnetwork/videos/2267408190210497


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular