Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया कि चूंकि भारत और चीन के बीच समझौते के कारण दोनों ही देश हथियारों का उपयोग नहीं कर पा रहें हैं ऐसे में चीन ने एक ऐसा ध्वनिवादक हथियार बनाया है जिससे भारतीय सेना के कान घायल हो गए हैं और उनमे से मवाद निकल रहा है.
यूं तो भारत में दोस्ती की मिसाल के नाम पर सबसे पहला नाम जय और वीरू का आता है लेकिन अगर हालिया दिनों में सोशल मीडिया के बदले रुख को देखें तो पाकिस्तान और चीन की दोस्ती की मिसाल देना भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स आये दिन चीन की तरफदारी करते देखे जा सकते हैं. चीनी सेना के बहादुरी के कसीदे पढता एक ऐसा ही ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अपलोड किया गया है जिसमे एक सोनिक हथियार से तेज ध्वनि निकल रही है. वीडियो शेयर कर यूजर ने दावा किया कि भारत और चीन के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत और चीन की सीमा के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी हथियार का प्रयोग करना मना है. इसी वजह से चीनी सेना ऐसे सोनिक हथियार इस्तेमाल कर रही है जिन्होंने भारतीय सेना का जीना मुश्किल कर दिया है.
हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स मे तोड़ा और फिर एक की-फ्रेम को Google Reverse Image Search पर ढूंढा. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों को देखने पर हमें यह पता चला की वायरल वीडियो 2016 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
बता दें कि ‘Elsa Chen’ नामक यूट्यूब पब्लिशर ने 2016 में इस वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड किया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह उत्पाद ‘Taizhou LionKing Signal Co.,Ltd.’ द्वारा निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा एयर-रेड-सारयन है.
गौरतलब है कि 2016 में अपलोड किये गए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में निर्माता की वेबसाइट भी दी गई है.
अब हमने उपकरण निर्माता के वेबसाइट पर जाकर उपरोक्त वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी की तस्दीक की. Lion King नामक इस कंपनी के वेबसाइट पर हमें वीडियो में दिखाए गए उपकरण जैसा ही दिखने वाला एक उपकरण मिला जिसे कंपनी ने ‘Defender Siren’ के नाम से वेबसाइट पर लिस्ट किया है.
इसके अलावा हमें 2017 में ‘Asian Defence News’ नामक पोर्टल पर भी यही वीडियो मिला जिसमे उपरोक्त यूट्यूब वीडियो के द्वारा प्रस्तुत विवरण को सही ठहराया गया है.
https://asian-defence-news.blogspot.com/2017/10/largest-air-raid-siren-in-world.html
हमें वायरल वीडियो से संबंधित और भी कई लिंक्स मिलें जिन्हें यहां पढ़ा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ होती है कि वायरल वीडियो लगभग 4 साल पुराना है तथा इसे वर्तमान भारत-चीन विवाद से जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.
YouTube Video: https://www.youtube.com/watch?v=xrSSArQoFWc
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
March 15, 2023
Neha Verma
September 8, 2020
Nupendra Singh
June 25, 2020