Authors
Claim
गुजरात की बदहाल सड़क का वीडियो।
Fact
यह पुराना वीडियो चीन की टूटी सड़क का है।
देश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात हैं। गुजरात में भी इन दिनों बारिश हो रही है। इसी बीच पानी से भरे गड्ढों वाली एक सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को गुजरात का बताकर शेयर किया जा रहा है।
4 अगस्त 2024 को एक यूज़र ने करीब एक मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक टूटी हुई बदहाल सड़क पर गड्ढों में पानी भरा नजर आ रहा है, जिनपर से उछलकर जाते वाहन वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गुजराती भाषा में एक गीत जोड़ा गया है, जिसके बोल है (अनुवादित) “… हमारा गुजरात है तैयार…”। साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “गुजरात है तैयार, लेकिन सड़कों की हालत खराब है।” एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को ध्यान-पूर्वक देखा। इस दौरान हमें वीडियो में नजर आ रहे विभिन्न बोर्ड्स पर लिखी भाषा भारतीय भाषा नहीं लगी। इसके बाद गूगल ट्रांसलेटर की मदद से जांचने पर हमने पाया कि वीडियो में नजर आ रहे बोर्ड्स पर चीनी भाषा लिखी हुई है।
जांच में आगे वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो हमें चीन के एक लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म बिलिबिली पर मिला। 15 जुलाई 2020 को इस वीडियो को शेयर करते हुए बिलबिली यूजर ‘ब्रदर ज़ियाओकियांग 123’ ने कैप्शन में लोगों को ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाने की सलाह दी थी।
वीडियो पर चीनी भाषा में लिखी जानकारी का अनुवाद करने पर हमने पाया कि यूज़र ‘ब्रदर ज़ियाओकियांग 123’ ने इस वीडियो को चीन के गुआंगझोउ शहर का बताया है।
जांच के दौरान हमने पाया कि ‘ब्रदर ज़ियाओकियांग 123’ नामक यूज़र ने अपने बिलीबिली अकाउंट से चीन की विभिन्न बदहाल सड़कों के वीडियो शेयर किये हैं। वीडियो शेयर करते हुए ‘ब्रदर ज़ियाओकियांग 123’ लोगों को ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाने की सलाह देते हैं।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि गुजरात की बदहाल सड़क का बताकर शेयर किया गया वीडियो पुराना है और चीन का है। साल 2021 में भी यह वीडियो केरल का बताकर वायरल हुआ था। मलयालम भाषा के फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
Result: False
Sources
Google Translate
Bilibili is a video sharing platform based in China.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z