Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनरत सिखों का एक वीडियो, मौजूदा किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया जा रहा है।
नए कृषि कानून को वापस लिए जाने के लिए हजारों की संख्या में पंजाब सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमा पर डेरा जमाये हुए हैं। केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई हालिया बातचीत बेनतीजा रहने के बाद कल फिर से दोनों धड़ों में बैठक होनी है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी आंदोलन की आड़ में फेक दावे भी शेयर करना शुरू कर दिया है। टीम न्यूज़ चेकर ने कई ऐसे ही फेक दावों का पर्दाफाश भी किया है। इसी बीच एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि निहंग सिखों की हजारों की संख्या में एक टोली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच कर गई है। वायरल ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो क्लिप को बड़ी तेजी से शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हुए कई अन्य दावों को यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नए कृषि कानून के खिलाफ भारी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच निहंग सिखों की टोली द्वारा आंदोलन को समर्थन देने वाली क्लिप वायरल है। भारी संख्या में सिखों को घोड़े पर बैठकर कूच करते हुए देखा जा सकता है। क्या यह वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन से ही सम्बंधित है? इसकी पुष्टि के लिए invid टूल की मदद से क्लिप को कुछ कीफ्रेम्स में बदला। गूगल रिवर्स करने के बाद हमारे हाथ ऐसा कोई कोई सबूत नहीं लगा जिससे वीडियो के बारे में सटीक जानकारी मिल पाती।
वीडियो का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए गूगल खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें Fouj96Crori Soldier96Crori नामक यूट्यूब चैनल पर 2 जुलाई साल 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इस वीडियो में Delhi Fateh Divas 2018 Budha Dal Nihang Singh कैप्शन दिया गया है। वीडियो को जुलाई महीने में अपलोड किया गया है। इससे इतना तो साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो क्लिप मौजूदा किसान आंदोलन से ताल्लुक नहीं रखती। वीडियो का कैप्शन देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो दिल्ली फ़तेह दिवस 2018 के दौरान की हो सकती है।
वायरल वीडियो जुलाई महीने में अपलोड की गई है और दिल्ली फ़तेह दिवस की है, इसकी जानकारी होने के बाद कुछ कीवर्ड्स के प्रयोग से वीडियो के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए यूट्यूब पर खोजना शुरू किया। इस दौरान कई वीडियोज सामने आये जिनमें वायरल क्लिप मौजूद है।
AmanPreet Official नामक यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो को साल 2019 में अपलोड किया गया है।
कुछ अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर तजिंदर सिंह नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुई। यह वीडियो चैनल पर साल 2018 में अपलोड की गई है।
हमारी पड़ताल के दौरान मिले वीडियो से पता चलता है कि वायरल हुई क्लिप साल 2018 में निहंग सिखों द्वारा दिल्ली फ़तेह दिवस के कार्यक्रम की है। वायरल वीडियो और असली वीडियो की तुलना करने पर पता चलता है कि वीडियो को कट करके सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो का मौजूदा किसान आंदोलन से कोई वास्ता नहीं है।
Result- False
Source- YouTube
Saurabh Pandey
September 24, 2020
Neha Verma
December 2, 2020
Neha Verma
December 7, 2020